Athletics Javelin throw: भारत-पाक में गोल्ड के लिए पंगा, देशी मुंडा, पाक से चंगा

Tokyo Olympics में Athletics Javelin throw का गोल्ड कब्जाने भारत-पाक में टक्कर, भारतीय नीरज चोपड़ा, पाक के नदीम पर भारी

0

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

इस बार ओलंपिक में खेल प्रशंसकों को Athletics Javelin throw इवेंट के गोल्ड के लिए शनिवार 7 अगस्त को होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. दरअसल इस दिन भारत (Bharat/India) और पाकिस्‍तान (Pakistan) के दो युवा खिलाड़ियों के बीच खेल कौशल की अग्नि परीक्षा होगी.

इस खेल में होगी भिड़ंत –

Men’s Athletics Javelin throw यानी एथलेटिक्स जैवलिन थ्रो के पुरुष वर्ग में भारत और पाकिस्तानी धुरंधर मोर्चा संभालेंगे. टोक्‍यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भाला फेंक प्रतियोगिता के गोल्ड मेडल के लिए होने वाला अहम मुकाबला 7 अगस्‍त शनिवार को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें –Wrestling Tokyo 2020: रवि दहिया ने दिलाया भारत को पहला कुश्ती पदक

नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) की चर्चा –

Athletics Javelin throw की पुरुष श्रेणी में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) के प्रदर्शन की दुनिया भर में तारीफ हो रही है. फाइनल में नीरज से पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) की टक्कर होगी. दोनों ने अपने-अपने समूह में कमाल का प्रदर्शन किया है.

क्वालिफिकेशन राउंड में श्रेष्ठता –

दोनों ही महारथी एथलेटिक्स जैवलिन थ्रो (Athletics Javelin throw) क्‍वालिफिकेशन राउंड में अपने-अपने समूह में टॉप पर रहे. उदीयमान भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 86.65 मीटर थ्रो कर शीर्ष स्थान हासिल किया.

कुल 85.16 मीटर दूरी तक भाला फेंक अरशद तीसरे स्‍थान पर रहे. आपको बता दें नीरज ने ग्रुप ए में जबकि अरशद ने ग्रुप बी में शीर्ष स्थान प्राप्त किया.

ओलंपिक में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) के प्रदर्शन को देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें –

https://www.youtube.com/watch?v=v5HgIOsw6mk

मुकाबला कब खेला जाएगा?

एथलेटिक्स जैवलिन थ्रो (Athletics Javelin throw) का फाइनल मुकाबला 7 अगस्‍त शनिवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा. नीरज चोपड़ा को आप इस मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करते देखेंगे.

लाइव प्रसारण कहां देखें?

भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) को एथलेटिक्स जैवलिन थ्रो (Athletics Javelin throw) इवेंट में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भाला फेंकते लाइव देखा जा सकेगा. इस अहम मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (SonyLIV) ऐप और जियो टीवी पर मिलेगी.

यह भी पढ़ें –Olympic Medals for India: ओलंपिक में भारत ने अब तक कुल कितने मेडल्स जीते?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More