OMG! इन भिखारियों के पास है इतनी दौलत
मंदिरों, स्टेश या फिर बस अड्डों पर आपने हाथ फैलाए भीख मांगते हुए भिखारियों को तो देखा ही होगा। कई बार आपने भीख में उन्हें कुछ रुपये भी दिए होंगे। आज हम आपको कुछ ऐसे भिखारियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भीख मांगकर हर महीने 80 हजार से 1 लाख रुपये तक कमा लेते हैं।
हाल ही में मुबंई में एक भिखारी के घर पर आग लग गई और उसमें नोटों से भरी पूरी बोरी जल गई, अब अंदाजा लगा सकते हैं कि इस भिखारी के पास कितना पैसा होगा। तो आइए आपको कुछ ऐसे ही भिखारियों के बारे में बताते हैं जो भीख मांग-मांग कर करोड़पति बन गए।
1-भारत जैन – मुबंई के इकलौते मशहूर भिखारी भारत जैन ने खुद इस बात का खुलासा किया कि वो हर महीने भीख मांग कर बड़ी आसानी से 80 हजार से 1 लाख रुपये तक कमा लेते हैं। इसी के साथ ही उसने अभी एक नया घर भी लिया है और एक दुकान भी खोली है। उस दुकान से भी 10 से 12 हजार रुपये रोज कमा लेता है। उसका कहना है कि उसे इस काम में मजा आता है।
2-भिखारी मासू – मुबंई के दादर इलाके में रहने वाला एक भिखारी मासू यह बताता है कि वह रोज करीब 1500 से 2000 रुपये तक कमा लेता है। वह तकरीबन 45 साल से भीख मांग रहा है और उसे इस काम में खुशी मिलती है।
3-भिखारी पप्पू– इन भाई साहब के तो क्या कहने। इनका नाम है पप्पू। कोई ऐसा बैंक नहीं है जहां इनका एकाउंट न हो और इसी के साथ ही इनके पास हर बैंक का ऐटीएम है। इस वक्त इनके एकाउंट PNB, SBI, BOB और BOA, SBBJ, ICICI और HDFC में हैं।
4-सर्वतिया देवी– यह एक महिला भिखारी हैं जो पूरे देश में सबसे टॉप पर आती हैं। इनके पास इस वक्त करोड़ों की सम्पत्ति है और ये 35 हजार रुपये का बीमा हर महीने जमा करती हैं। यह पटना के अशोक सिनेमा के पीछे रहती हैं जहां उनका खुद का पांच मंजिल का मकान खड़ा है।
5-संभाजी काले– ये भाई साहब अकेले नहीं बल्कि पूरे परिवार के साथ भीख मांगते हैं। इनके परिवार में 4 सदस्य हैं। यह अकेले ही एक दिन में करीब 2 हजार रुपये तक की भीख मांग लेते हैं। इनके पास भी कई बैंकों के खाते हैं, जिनमें लाखों रुपये का माल जमा है और उन्होंने कई जमीने गरीबों के रहने के लिए दे रखी हैं।
6-लक्ष्मी दास– कोलकाता की रहने वाली लक्ष्मी दास 16 साल की उम्र से भीख मांग रही हैं।वह साल 1964 से भीख मांग रही हैं। उनका सपना था कि वो जीवन में हमेशा बचत ही बचत करें और एक बड़ी पूंजी जमा करें।
7-कृष्णा कुमार गीते– मुबंई के चरणी नामक रोड पर CP टैंक के पास पिछले कई सालों से ये भीख मांग रही हैं। उनका कहना है कि यह जगह उनके लिए बहुत लकी है, वो उस जगह पर 1500 से 2000 हजार रुपये रोजाना की भीख मांग लेती हैं। कृष्णा का अपना एक फ्लैट है जिसमें वो अपने सगे भाई के साथ रहती हैं।