इस IAS अफसर ने बनवा दी 100 किमी. सड़क, सरकार से नहीं लिया एक पैसा

0

इंसान अगर कुछ करना चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकता है। ऐसा कुछ कर दिखाया है 2009 बैच के युवा IAS ऑफिसर आर्मस्ट्रांग पेमे ने। पेम ने बिना किसी सरकारी मदद के 100 किमी. की सड़क बनवा दी। उन्होंने अपने इस काम से 31 गांवों के लोगों की जिंदगी में खुशियां भर दी है।

चार साल पहले की बात है। मणिपुर के दो इलाके सड़क न होने से कटे-कटे से थे। सड़क के अभाव में नदी पार करना पड़ता था। फिर घंटों पैदल चलने की मजबूरी। तब जाकर मणिपुर के दुर्गम इलाके तौसेम से तमेंगलांग के बीच की दूरी तय हो पाती थी। मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए भी बांस का स्ट्रेचर बनाकर नदी पार कर अस्पताल ले जाना पड़ता था।

यह 30 वर्षीय आईएएस यहां के बाशिंदों की जिंदगी में मसीहा बनकर आया। सड़क के लिए बजट नहीं मिला तो सरकार से एक रुपये लिए बिना ही सौ किलोमीटर लंबी सड़क बनवा दी। जिससे स्थानीय लोग इस युवा आईएएस के कायल हो गए। सड़क को पीपुल्स रोड(जनता की सड़क) नाम दिया। जिससे कुल 31 गांवों के लोगों की जिंदगी खुशियों से भर आईएएस आर्मस्ट्रांग पेमे को मणिपुर के लोग चमत्कारी पुरुष मानते हैं।

बचपन में देखी थी कठिनाई

जब 2009 में आर्मस्ट्रांग आईएएस हुए तो उनकी तैनाती तौसेम में बतौर एसडीएम हुई। आर्मस्ट्रांग ने बचपन में देखा था कि तौसेम से तमेंगलांग आने के लिए लोगों को कठिनाई से नदी पार करनी होता था। मरीजों को बांस के स्ट्रेचर के सहारे लोग पैदल लेकर जाते थे। परेशानी दूर करने के लिए इस इन्होंने आसपास के सभी गांवों का दौरा किया। लोगों ने परेशानी का समाधान पूछा। इस दौरान लोगों ने कहा कि अगर सौ किमी सड़क बन जाए तो तौसेम से तमेंगलांग आपस में जुड़ जाएंगे। इससे न केवल लोग आसानी से दोनों कस्बे आ जा सकेंगे, बल्कि व्यापार में भी सहूलियत होगी। किसानों को भी साग-सब्जी और अनाज बेचने में तकलीफ नहीं होगी।

सोशल मीडिया से खुद जुटाया चंदा

आर्मस्ट्रांग ने जब सौ किमी रोड बनवाने का फैसला किया तो मणिपुर शासन को पत्र लिखकर बजट मांगा। मगर, सरकार से फूटी कौड़ी नहीं मिली। इससे पहले तो आर्मस्ट्रांग निराश हुए, मगर हार नहीं मानी। उन्होंने 2012 में सोशल मीडिया पर लोगों की परेशानी का जिक्र कर सड़क के लिए चंदा मांगा। सबसे पहले खुद पहल करते हुए उन्होंने अपने पास से पांच लाख रुपये दिया। फिर उनके भाई ने एक लाख दिए। इसके बाद तो देश-विदेश के कई लोगों ने चंदे देने शुरू कर दिए। यही नहीं आईएएस बेटे से प्रभावित होकर मां ने भी पेंशन के पांच हजार रुपये सड़क बनाने के लिए दान कर दिए। आखिरकार सड़क बन गई और लोगों की जिंदगी में खुशियां छा गईं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More