हिमाचल प्रदेश में फंसे पर्यटकों को सात सौ लोगों का किया गया रेस्क्यू

0

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और भूस्खलन के बाद फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकालने का काम तेजी से चल रहा है। दो दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी भारतीय वायुसेना लगातार लोगों को सुरक्षित निकाल रही है। बचाव कार्य के दौरान अब तक तकरीबन 700 लोगों को बचाया जा चुका है। गुरुवार सुबह तीन जर्मन नागरिकों समेत 22 लोगों को हेलिकॉप्टर के जरिए वायुसेना के जवानों ने एयरलिफ्ट किया।

बताया जा रहा है कि सारचू के एक कैंप से 9 लोगों को एयरलिफ्ट करके कुल्लू में सुरक्षित छोड़ा गया। बचाए गए लोगों में तीन जर्मन नागरिक भी शामिल हैं। तीनों जर्मन सैलानियों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, छोटा दारा के एक कैंप से 10 महिलाओं और तीन बच्चों को वायुसेना के जवान सुरक्षित कुल्लू लेकर आए। बताया जा रहा है कि यहां अभी कुछ और लोग फंसे हुए हैं।

चीता हेलिकॉप्टरों को राहत और बचाव कार्य में शामिल

उनको फूड पैकेट, राहत का सामान और दवाएं मुहैया कराई गई हैं। खराब मौसम के बाद राज्य के अलग-अलग इलाकों में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के बाद सारचू के एक कैंप में रखा गया है। यहां से उन्हें कुल्लू लाया जा रहा है। इस बीच खबर है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में और तेजी लाने के लिए इंडियन एयर फोर्स ने दो और चीता हेलिकॉप्टरों को राहत और बचाव कार्य में शामिल किया है। बुधवार को दो अडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) और एक मीडियम लिफ्ट हेलिकॉप्टर (एमएलएच) को रेस्क्यू के काम में लगाया गया था।

641 फंसे हुए लोगों को बाहर निकाले जाने की खबर है

इससे पहले लाहौल-स्पीति जिले के कई हिस्सों में फंसे करीब 672 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। हाल ही में हुई बर्फबारी और भारी बारिश के बाद सैकड़ों सैलानी वहां फंस गए हैं। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा सड़क मार्ग के जरिए चलाए गए अभियान में 641 फंसे हुए लोगों को बाहर निकाले जाने की खबर है। इन लोगों को लाहौल में शिशु सुरंग के रास्ते मनाली में सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया। भारतीय वायुसेना ने भी फंसे हुए 31 लोगों को एयरलिफ्ट करते हुए सुरक्षित निकाला।

Also Read :  अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आज

अधिकारियों के अनुसार वायुसेना के हेलिकॉप्टरों ने बारालाछा ला और स्फीति तहसील के दूसरे इलाकों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए कई बार उड़ानें भरीं। बचाए गए लोगों को कुल्लू जिले के धालपुर ग्राउंड में एक अस्थायी हेलिपैड पर उतारा गया। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़-मंडी मार्ग सहित प्रदेश की बंद पड़ी 614 सड़कों में से अधिकतर को फिर से खोल दिया गया।

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने तत्परता से मदद पहुंचाने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं हिमाचल प्रदेश की समस्त जनता की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का संकट की इस घड़ी में प्रदेश को केन्द्र से मिल रही सहायता के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूं।’साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More