होली के त्योहार का असली मजा तो रंगों की मस्ती में झूमकर ही आता है। रंग खेलते वक्त भले ही आपका मजा दोगुना हो, लेकिन खेलने के बाद रंग छुड़ाना किसी सजा की तरह लगता है।
ऐसे में हम बता रहे हैं रंग छुड़ाने के कुछ आसान से घरेलू नुस्खे आसानी से रंग छुड़ाने में मददगार होंगे-
बेसन में नींबू व दूध मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर अपनी त्वचा पर लगाएं। लगभग पंद्रह से बीस मिनट तक इस पेस्ट को लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से मुंह-हाथ धो लें।
खीरे का रस निकालकर उसमें थोड़ा-सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिला लें। अब इसे अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इससे चेहरे को साफ करें।