..तो क्या मोदी सरकार के इस फैसले से बंद हो जाएंगे 100 के नोट!

0

पांच सौ से दो हजार के नये नोट के बाद अब जल्द ही सबकी जेब में सौ का नया नोट चमकता दिखेगा। रिर्जव बैंक ने सौ के नोट को बदले का मन बना लिया हैं। आरबीआई अब 100 रुपए के नए नोट को लाने की तैयारी में है। मीडिया के मुताबिक 200 रुपए के नोट की छपाई खत्म होने के बाद अगले साल आरबीआई 100 रुपए का नया नोट छापना शुरू कर देगी।

also read : ‘गौरी लंकेश की हत्या के खिलाफ’ दिल्ली में रैली

2000 का नया गुलाबी नोट आया तो पांच सौ के हरे नोट भी आए

नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के बाद लोगों की जेब में रहने वाले तमाम नोटों की रंग, रूप और आकार बदल चुका है। 2000 का नया गुलाबी नोट आया तो पांच सौ के हरे नोट भी आए। देखते ही देखते 200 का नारंगी और पचास का फिरोज़ी नोट भी आ गया।

also read : … देश का पहला शहर है, जहां डंपिंग यार्ड नहीं है

साइज पुराने नोटों के जैसा ही रहेगा

अब इस कड़ी में अगला नंबर 100 रुपए के नोट का है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक 2018 में 200 रुपए के नोट की छपाई खत्म होने के बाद आरबीआई 100 रुपए का नया नोट छापना शुरू कर देगी। इन नए नोटों की डिजाइनिंग भी नई सीरीज के बाकी नोटो की तर्ज पर की जाएगी मगर उनका साइज पुराने नोटों के जैसा ही रहेगा।

also read :  यूपी में निवेश की काफी संभावनाएं हैं : सीएम योगी

पुराने 100 के नोट चलन से बाहर नहीं होंगे

नए नोटों के आते ही पुराने 100 के नोट चलन से बाहर नहीं होंगे। उन्हें धीरे-धीरे बाहर कर दिया जाएगा। लगभग सभी देश समय पर अपनी करेंसी की डिजाइन बदलते रहते हैं। इससे जमाखोरी कर टैक्स बचाने वालों को पकड़ने में आसानी होती है। नोटबंदी के बाद बाजार में 2000 और 200 के नोट भी उतारे गए। मगर माना जा रहा है कि 200 के नोट का सर्कुलेशन होने में अभी कम से कम 6 महीने का वक्त और लगेगा। जबकि लोग खुले पैसों की किल्लत के चलते एटीएम और दूसरे लेन देन में 2000 का नोट इस्तेमाल करने या निकालने से बचते है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More