‘मोदी और योगी की सरकार में ही बनेगा राम मंदिर’ : वसीम रिजवी

0

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी हमेशा अपने बयानों से चर्चा का विषय बने रहते हैं। इस बार वसीम रिजवी ने ऐसा बयान दिया है, जिससे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की सुगबुगाहट तेज हो गई है।

राम जन्मभूमि को लेकर रिजवी का बयान…

भगवान श्री राम चंद्र की जन्मभूमि अयोध्या को लेकर रिजवी ने कहा कि ‘मुझे ये पूरा भरोसा है कि मोदी जी और योगी जी की सरकार में, जो पहले बाबर के जमाने में राम मंदिर को तोड़ा गया था, वो दोबारा बन पाएंगे।

Also Read :  योगी राज में दलित युवती का रेप कर पत्थर से कूचा चेहरा

उन्होंने कहा कि ‘न कभी वहां मस्जिद थी, न है और न कभी बन पाएगी, क्योंकि वहां राम जन्मभूमि है…वहां मंदिर ही बनना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘बाबर और बाबरी के पैरोकार…इनकी हार पूरी तरह से तय है।’

राम मंदिर निर्माण को लेकर दिया समर्थन

वसीम रिजवी ने अपने बयान से जहां एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अपना समर्थन दिया, वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टा के दिग्गज नेता मोदी जी और यूपी के सीएम योगी जी की कार्यप्रणाली पर अपना भरोसा जताया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी वसीम रिजवी ने कई बार मुल्लाओं पर निशाना साधा है। रिजवी ने हाल ही में फतवा और इस्लामिक आतंकवाद पर अपना बयान दिया था और मुल्लाओं की दाड़ी और मूछों को लेकर भी बोलकर सुर्खियों में आ गए थे।

मुसलमानों का दाढ़ी रखना सुन्नत…

उन्होंने कहा था कि मुसलमानों का दाढ़ी रखना सुन्नत है, लेकिन दाढ़ी रख कर मुछें न रखना सुन्नत नही है। दाड़ी रखकर मूंछ न रखने से शक्ल डरावनी होती है। बगैर मुछों के दाढ़ी रखने वाले मुसलमान कट्टरपंथी होते हैं और ऐसे ही कुछ चेहरे आतंक की पहचान बन गए हैं।

Also Read : अयोध्या में डेढ़ हजार मुस्लिम सरयू तट पर पढ़ेंगे नमाज

इतना ही नहीं, रिजवी ने कहा कि दुनिया ख़ौफ़ज़दा है, बगैर मुछों के दाढ़ी ख़ौफ़ पैदा करती है। बगैर मूछों के दाढ़ी हो, वो गैर शरई है। कट्टरपंथी मुल्ला शरीयत का सहारा लेकर फतवे दे रहे हैं, लोगों की ज़ाती-ज़िन्दगी में फ़तवे दिया करते हैं, जबकि इससे इस्लाम का कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे फतवे देने वाले मुल्लाओं के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More