कलयुगी बेटे की करतूत, मां से की दुष्कर्म की कोशिश

राजस्थान में हनुमानगढ़ के जंक्शन थाना क्षेत्र में कल रात एक शराबी पुत्र द्वारा अपनी 70 वर्षीय वृद्ध विधवा मां से दुष्कर्म का प्रयास किए जाने की एक घिनौनी घटना उजागर हुई है। 

पुलिस सूत्रों के मुताबि सुरेशिया मोहल्ले में लोगों ने रात करीब दस बजे एक वृद्धा की चीखें सुनाई पड़ी। मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि वृद्धा चोटिल और फटे हाल में चारपाई पर पड़ी है और उसका पुत्र राजू (30) घर के एक कमरे के अंदर छुपा हुआ था।

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में 4 महिलाओं से हैवानियत, युवक की हत्या

नशे में धुत्त बेटे की शर्मनाक हरकत-

पूछे जाने पर वृद्धा ने बताया कि उसके ही पुत्र ने शराब के नशे में उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की है। जब वृद्ध ने इसक विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राजू को हिरासत में ले लिया।

वृद्धा की रिपोर्ट के आधार पर राजू के विरुद्ध धारा 376/511 के तहत देर रात करीब एक बजे मामला दर्ज किया गया है। दिहाड़ी मजदूरी करने वाला राजू अविवाहित है।

यह भी पढ़ें: पिटते-पिटते बचे दोषियों के वकील एपी सिंह, निर्भया को लेकर कही थी ये बात!

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)