समय रहते लॉकडाउन न होता तो हालत बेहद खराब होती

अब तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस 2 लाख पहुंच गए होते

0

स्वास्थ्य मंत्रालय Ministry of Health के मुताबिक अगर भारत ने लॉकडाउन और कंटेनमेंट जैसे एतहतियाती कदम नहीं उठाए होते तो अब तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस 2 लाख पहुंच गए होते। Ministry of Health ने शनिवार को बताया कि अभी भारत में कोरोना पॉजिटिव कुल केसों की संख्या 7,447 है।

यह भी पढ़ें: हादसे में मासूमों की मौत पर परिजनों ने नाक रगड़कर की न्याय की मांग

कुल मामले बढ़कर 7,447

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,447 हो गए हैं। हालांकि, अगर समय रहते लॉकडाउन का फैसला नहीं लिया गया होता तो देश में अब तक स्थिति बहुत खराब हो सकती थी। केंद्रीय Ministry of Health ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन और कन्टेनमेंट बहुत महत्वपूर्ण हैं। अगर हमने इस तरह के कदम नहीं उठाए होते तो आज देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 2 लाख तक पहुंच चुकी होती।

यह भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, एक मासूम समेत 5 की मौत

‘भारत ने बहुत पहले ऐहतियाती कदम उठाए’

केंद्रीय Ministry of Health में जॉइंट सेक्रटरी लव अग्रवाल ने बताया, ‘भारत ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए ऐहतियाती कदम उठाए। हमने एक ग्रेडेड अप्रोच अपनाया। देश में सिर्फ कोरोना वायरस से जुड़े मामलों के इलाज के लिए 586 अस्पताल हैं। देश में 1 लाख से ज्यादा आइसोलेशन बेड हैं।’

देश में कुल 239 की मौत

Ministry of Health के अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 7,447 केस सामने आए हैं। अब तक 643 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को कोरोना वायरस की वजह से 40 लोगों की मौत हुई और अब तक देश में इससे 239 लोगों की जान जा चुकी है।

तेज हुई टेस्टिंग की रफ्तार, शुक्रवार को 16,764 टेस्ट

भारत ने अब तेजी से कोरोना वायरस जांच की रफ्तार भी बढ़ाया है। गुरुवार को जहां 16,002 टेस्ट किए गए थे, वहीं शुक्रवार को 16,764 टेस्ट किए गए। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक देश में अब तक 1,71,718 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। जांच के काम में 146 सरकारी और 67 प्राइवेट लैब मगे हुए हैं।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More