हाफिज की रिहाई पर राहुल वार, 'नरेंद्र भाई, गले लगाना काम नहीं आया'
हमलों का मास्टरमाइंड और लश्कर ए तैयबा के सह संस्थापक हाफिज सईद की रिहाई को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने ट्वीटर पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि नरेंद्र भाई का गले लगाना काम नहीं आया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान सेना को लश्कर फंडिंग में क्लीनचिट दे दी है।
अमेरिका के बीच काफी वक्त से खींचतान चल रही थी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमेरिकी कांग्रेस ने एक बिल पारित किया है जिसमें पाकिस्तान को अमेरिकी सुरक्षा बलों और अफगानिस्तान सेना के साथ हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ काम करना होगा। इस बिल से लश्कर-ए -तैयबा को हटा दिया है जिसको लेकर पाकिस्तान और अमेरिका के बीच काफी वक्त से खींचतान चल रही थी।
ALSO READ : मैंने इस साल टाइम के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के प्रस्ताव को ठुकरा दिया: ट्रंप
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान जेल से आतंकी हाफिज सईद की रिहाई हुई थी। इसके बाद इंटरनैशनल प्लैटफॉर्म पर पाकिस्तान के इस कदम की काफी आलोचना भी हुई थी। 26/11 मुंबई हमलों के मुख्य आरोपी की इसकी बरसी से ऐन पहले रिहाई पर सवाल उठ रहे हैं।
टेरर फंडिंग से क्लीनचिट देते हुए भारत को करारा झटका
राहुल ने लिखा, नरेंद्र भाई बात नहीं बनी। आतंक का मास्टमांइड आजाद, ट्रंप ने पाक सेना को लश्कर फंडिंग में क्लीनचिट दी, गले लगाना काम नहीं आया। अब और ज्यादा गले लगाने की जररूत। दरअसल 26/11 मुंबई हमलों के मुख्य आरोपी हाफिज सईद की रिहाई के बाद भारत को अमेरिका से मदद की उम्मीद थी लेकिन अमेरिका ने पाकिस्तान सेना को टेरर फंडिंग से क्लीनचिट देते हुए भारत को करारा झटका लगा है।
(साभार- एनबीटी)