ब्राजील के फुटबाल खिलाड़ी राफेल का मानना है कि हाल ही में मैनचेस्टर युनाइटेड में शामिल हुए बेल्जियम के स्ट्राइकर रोमेलु लुकाकु क्लब के लिए बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। ‘ओमनीस्पोर्ट’ को दिए एक बयान में राफेल ने कहा, “मैंने लुकाकु को एवर्टन में खेलते देखा है और चेल्सी में भी।”
read more : मशहूर हस्ती होने के अपने फायदे और नुकसान : दिशा पटानी
राफेल ने कहा, “जब हम चैम्पियंस थे, तो मैंने उनका खेल देखा था। वह उस वक्त वेस्ट ब्रोम में थे। वह समय युनाइटेड में मेरा सबसे अच्छा समय था।”
गोल करने वाले खिलाड़ियों में लुकाकु दूसरे स्थान पर
युनाइटेड में शामिल होने के बाद से ही लुकाकु ने अमेरिका दौरे पर अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर कोच जोस मोरिन्हो को प्रभावित किया है।
अमेरिका दौरे में लुकाकु ने रियल साल्ट लेक, मैनचेस्टर सिटी और वालेरेंगा के खिलाफ खेले गए मैचों में गोल किए। प्रीमियर लीग में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों में लुकाकु दूसरे स्थान पर रहे।
अच्छे खिलाड़ी बन सकते है लुकाकु
राफेल ने कहा, “मेरे लिए, वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं और वह अभी जिस उम्र में हैं, उसमें वह एक अच्छे खिलाड़ी बन सकते हैं। अगर वह पिछले साल के प्रदर्शन को बरकरार रखते हैं, तो वह युनाइटेड के बेहतरीन खिलाड़ी बन सकते हैं।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)