सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी, मारा गया पुलवामा हमले का साजिशकर्ता
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी सरगनाओं को मार गिराया।
इन आतंकियों में जैश का टॉप कमांडर फयाज पंजू भी शामिल था। जैश-ए-मोहम्मद का स्वयंभू कमांडर फयाज पंजू 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले का सह-साजिशकर्ता था।
मारा गया एक आतंकी 12 जून 2019 को अनंतनाग में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले की साजिश में शामिल था।
आतंकियों को अनंतनाग के बिजबेहड़ा इलाके में सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जॉइंट ऑपरेशन के दौरान इन दोनों आतंकियों को ढेर किया गया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों को राज्य के अनंतनाग जिले में जैश के दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ ने यहां के बिजबेहड़ा इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
इसके बाद आतंकियों ने जब जवानों पर गोलाबारी शुरू की तो सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक मकान में दो दहशतगर्दों को घेर लिया।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में 14 फरवरी, 2019 को हुए सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती बम हमले में 40 सीआरपीएफ अर्धसैनिक बलों के जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
यह भी पढ़ें: बडगाम मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने आतंकी को उतारा मौत के घाट
यह भी पढ़ें: कांग्रेस की डिमांड- अभिनंदन की मूंछ घोषित हो ‘राष्ट्रीय मूंछ’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)