भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को शिकस्त देकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने सुपरस्पोर्ट पार्क के मैदान पर टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम दूसरा मुकाबला भी अपने नाम करके दक्षिण अफ्रीका की धरती पर इतिहास रचना चाहेगी। इस जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाडियों ने जमकर जश्न मनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रविचंद्रन अश्विन ने शेयर किया वीडियो:
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा हैए ष्मैच की तस्वीरें बहुत उबाऊ हो गईं थीए इसलिए चेतेश्वर पुजारा ने सिराज के साथ मिलकर पहली बार झुमने का फैसला किया।ष्
https://www.instagram.com/tv/CYG7s3FoG-U/?utm_source=ig_web_copy_link
305 रनों का लक्ष्य:
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में 305 रनों का लक्ष्य दिया था। ज्सिके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 191 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट अपने नाम किया। वहींए मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें: “अगर सचिन तेंदुलकर को एक खरोंच तक आती तो भारत के लोग मुझे ज़िंदा जला देते”- शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)