पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी का चुनाव संपन्न, जाजोदिया दूसरी बार बने चैप्टर चैयरमैन…

0

पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया वाराणसी के चैप्टर के साल 2024-26 के लिए द्विवार्षिक चुनाव प्रक्रिया बीते शुक्रवार को संपन्न हुई, इसको लेकर काहिविवि के जनसंपर्क कार्यालय में वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें सर्वसम्मति से एक बार फिर से अनिल के जाजोदिया को चैप्टर चैयरमैन निर्वाचित किया गया है. वही कार्यकाल में उन्हें नए पदाधिकारियों के रूप में वाईस चेयरमैन- डॉ अंकुर चढ्ढा, सचिव- प्रदीप कुमार उपाध्याय, संयुक्त सचिव- हर्ष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- अजय सेठ, कार्यकारणी सदस्य- डा प्रभाशंकर मिश्र, ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, डॉ बाला लखेंद्र, राजेश कुमार, डॉ मनोहर लाल, अजय मिश्रा और डॉ गौरव शाह का चयन किया गया. चैप्टर सलाहकार मंडल में पूर्व चेयरमैन अभिताभ भट्टाचार्य, नरेंद्र मेहता, प्रो. अनिल कुमार उपाध्याय एवं डॉ. राजेश सिंह चुने गए हैं.

विशेष कार्यसमूहों में इन लोगों के नाम शामिल

वहीं कार्यकारिणी में विशेष नामांकन के तौर पर प्रो. अनुराग दवे, प्रो. नागेन्द्र कुमार सिंह, संदीप मुख़र्जी, चंद्रशेखर, प्रशांत श्रीवास्तव व श्वेता तिवारी को सम्मानित भी किया गया है. इसके अलावा इन पदाधिकारियों के नेतृत्व मे विशेष कार्यसमूह का गठन किया गया है. जिसमें एससी बागला, महेश सेठ, मिथिलेश श्रीवास्तव, डॉ अंशुमान राणा, डॉ. इशान त्रिपाठी, वीरेन्द्र पाण्डेय, मोनेश श्रीवास्तव आदि लोगों के नामों को शामिल किया गया है.

Also Read: नीट यूजी काउंसलिंग पर लगी रोक…

नव निर्वाचित चेयरमैन ने सभा को किया संबोधित

इन नामों को चैप्टर की वार्षिक साधारण सभा में लिए गए निर्णय के अनुसार, पर्यवेक्षक (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) एवं चुनाव अधिकारी नरेन्द्र मेहता ने घोषित किया है. उस समय नवनिर्वाचित चेयरमैन अनिल के जाजोदिया ने कार्यकारिणी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि, ”जनसंपर्क हर व्यक्ति और संस्थान के जीवन का महत्वपूर्ण अंग है और बदलते दौर में इसकी उपयोगिता और प्रभाव बढ़ता जा रहा है. सोशल मिडिया के युग में हमारी ऑनलाइन प्रस्तुति और छवि भी हमारे जनसंपर्क और क्रियाकलापों को प्रभावित करती है.” वहीं इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रदीप उपाध्याय द्वारा किया गया, वही धन्यवाद प्रकाश डॉ. राजेश सिंह जनसंपर्क अधिकारी एवं सदस्य का स्वागत सहायक जनसंपर्क अधिकारी बीएचयू द्वारा किया गया.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More