उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर योगी सरकार का दावा पूरी तरह फेल नजर आ रहा है। प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा क्षेत्र में सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद के एक स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने यहां बताया कि पेशे से वकील ओम मिश्र प्रणव (38) दोपहर में मोटरसाइकिल से प्रतापगढ़ शहर की तरफ आ रहे थे। रास्ते में प्रतापगढ़-जेठवारा मार्ग पर सोनपुर गांव के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनको गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि उनकी हत्या के विरोध में वकीलों ने कलेक्ट्रेट गेट के पास रास्ता जाम करके प्रदर्शन किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
हत्या के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिक्षक एस आनंद को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ और उन्हें वापस लौटना पड़ा। प्रणव विश्व हिन्दू परिषद की कुंडा तहसील इकाई के अध्यक्ष थे। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वारदात की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: कृष्णानंद राय हत्याकांड : एके-47 से 400 राउंड फायरिंग, विधायक की निर्मम हत्या, आरोपी कोई नहीं
यह भी पढ़ें: दारोगा के सामने BDC की गोली मारकर हत्या, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)