वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के इंस्पेक्टर ने खुद को गोली से उडाया, बीमारी से तंग आकर उठाया कदम

uncontrolled truck

प्रयागराज के म्योर रोड स्थित अपने आवास में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय (52) ने रविवार शाम खुद को गोली मारकर जान दे दी. उन्होंने लाइसेंसी राइफल से घटना को अंजाम दिया. गोली गले को चीरती हुई सिर के आरपार हो गई.

पुलिस को आशंका है कि रीढ़ की हड्डी टूटने की बीमारी से तंग आकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है. गोंडा जनपद थाना नवाबगंज स्थित गांव बैजलपुर निवासी तरुण कुमार पांडेय की तैनाती वाराणसी में क्राइम ब्रांच की विवेचना शाखा में थी. लेकिन वह लगातार गैरहाजिर रहे. इनका म्योर रोड में 33ए/5ए में मकान है.

ALSO READ: IPL 2025: मास्टरस्ट्रोक साबित हुए वाशिंगटन सुंदर…

पत्नी व बेटा बंगलुरु में…

पिछले कई माह से इंस्पेक्टर की पत्नी पूनम पांडेय और बेटा इशान पांडेय बंगलूरू में रह रहे हैं. जबकि बेटी आशू पांडेय की एक मार्च 2025 को लखनऊ से शादी हई थी. बताते हैं कि शाम करीब छह बजे गोली चलने की आवाज आई. इनके आवास के ठीक सामने रहने वाली महिला नूरी घर के भीतर गई तो देखा कि इंस्पेक्टर तरुण अपने कमरे में खून से लथपथ पड़े हुए हैं.

ALSO READ: Weather: दिल्ली में गर्मी के तेवर, IMD का येलो अलर्ट जारी…

शोर मचाने पर पड़ोसी आए और मामले की सूचना पुलिस को दी. प्रत्यक्षदर्शी नूरी ने बताया कि तरुण रविवार सुबह ही अपने घर आए हुए थे. सोमवार को पोस्टमार्टम होगा.
चचेरे भाई एके पांडेय ने बताया कि तरुण पिछले करीब छह पहले घर की सीढि़यों से गिर गए थे. जिस कारण उनके रीढ़ की हड्डी टूट गई थी.

12 सितंबर 2024 को किए गए थे निलंबित

इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय वाराणसी क्राइम ब्रांच विवेचना शाखा में थे. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने 12 सितंबर 2024 को इनको निलंबित कर दिया था. 15 सिंतबर 2024 को पुलिस लाइन में इन्होंने आमद कराई. 20 नवंबर 2024 को विभाग ने निलंबन से बहाल किया. इसके बावजूद इन्होंने ज्वा2इन नहीं किया और गैरहाजिर रहे.