तस्वीरें : बेपटरी हुई पूर्वा एक्सप्रेस के यात्री बोले- मौत से हुआ था सामना

0

हावड़ा से नई दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस 12303 कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा रूमा स्टेशन के नजदीक हुआ। 10 यात्री डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामूली रूप से घायलों को प्रथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

रूट्स में हुए बदलाव-

हादसे के बाद रेलवे ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कई ट्रेन के रूट्स में बदलाव किया गया। यह हादसा देर रात करीब एक बजे हुआ। 14 कोच वाली राहत ट्रेन यात्रियों के लेकर कानपुर पहुंची जहां से 900 यात्रियों को लेकर ट्रेन निकल चुकीं है।

जिस वक्त यह हादसा हुआ सभी यात्री सो रहे थे। जोरदार आवाज से लोगों की आंखे खुली तो सामने अंधेरा था। यात्रियों के मुताबिक एक तेज धमाका हुआ जिसके बाद चीख पुकार मच गई।

सभी यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। रूमा से कानपुर के लिए यात्रियों को ले जाने के लिए 4 बसों के भी लगाया गया। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और घायलों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है।

हेल्पलाइन नंबर :

मिर्ज़ापुर-  05442-220095

इलाहाबाद (प्रयागराज)-  0532-1072

फतेहपुर-  05180-1072, 05280-222025

कानपुर-  0512-1072, 0512-2323015, 2323016, 2323018

टूंडला-  0561-2220337, 220338

इटावा-  05688-266382,05688-266383

अलीगढ़-  0571-2403458

यह भी पढ़ें: मुम्बई CST ओवर ब्रिज हादसा: आखिर छह मौतों का जिम्मेदार कौन?

यह भी पढ़ें: ट्रक में जा घुसी बस, 8 लोगों की मौत

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More