होटल मालिकों और कर्मचारियों पर गिरी गाज, FIR दर्ज

0

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को दो होटल में आग लग गई थी। इस दर्दनाक हादसे में छह लोगों की जलकर मौत हो गई थी। पुलिस ने इस घटना में दोनों होटल के मालिकों (owners) और कर्मचारियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज  किया है।

होटल मालिकों और कर्मचारियों  के खिलाफ केस दर्ज

बताया जा रहा है कि होटल में आग एसी पलांट में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चारबाग स्थित होटेल एसएसजे इंटरनैशलन और विराट होटेल के मालिकों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आईपीसी की 285, 337, 338 और 304 धाराएं लगाई गई हैं। एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि ये दोनों होटेल अवैध रूप से चल रहे थे।

Also Read :  लखनऊ में बिना एनओसी के चल रहे हैं अधिकतर होटल

आपको बता दे कि लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित होटल विराट इंटरनैशनल में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय होटल के सभी कर्मचारी और यहां ठहरे पर्यटक सो रहे थे।

तेज धमाके के बाद हुआ था हादसा

कुछ देर बाद जब आग फैलने लगी तो होटेल के अंदर मौजूद लोगों और आसपास के इलाकों में मौजूद स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हादसा एक तेज धमाके के बाद हुआ था, लेकिन जब तक लोगों को कुछ समझ आता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More