उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की 10 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा.वहीं उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब उत्तर प्रदेश में ही दौरे कर रहे हैं. दो दिनों से उत्तर प्रदेश में जनसभा और रोड-शो के जरिए पीएम मोदी पार्टी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं. रविवार को पीएम रामलला के दरबार में होंगे.
रामलला के चौखट जाएंगे पीएम मोदी…
कहा जा रहा है कि पीएम मोदी राम नगरी अयोध्या में करीब दो घंटे बिताएगे. इस दौरान वह 15 मिनट रामलला के दर्शन करेंगे, जबकि उसके बाद वहीं से रोड शो शुरू करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है. अयोध्या- सुल्तानपुर और लखनऊ- गोरखपुर हाईवे को पूरी तरह से बैरीकेड किया गया है.
7 बजे पहुंचेंगे अयोध्या…
कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री शाम 5.35 बजे सीतापुर के धौरहरा हेलीपैड से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से चलकर 6.40 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से होते हुए रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे.यहां दर्शन-पूजन के बाद शाम 7.15 बजे से राम जन्मभूमि पथ के पास सुग्रीव किला से रोड शो शुरू करेंगे. यहां से लता मंगेशकर चौक तक की दो किमी की दूरी एक घंटे में तय करेंगे. रोड शो खत्म करने के बाद शाम को ओड़ीसा के भुवनेश्वर के लिए रवाना हो जाएंगे.
हेड कांस्टेबल खुदकुशी मामले में पत्नी, सास, श्वसुर गिरफ्तार
पीएम के साथ सीएम भी करेंगें रोड-शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को इटावा व सीतापुर में जनसभा और अयोध्या में रोड शो करेंगे. पीएम 2.30 बजे सीतापुर लोकसभा के हरगांव विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे. शाम 5 बजे अयोध्या पहुंचेंगे.