आतंकी हमले में वायुसेना का एक जवान शहीद, चार घायल

जम्मू- कश्मीर के पूंछ में शनिवार को घात लगाकर किया गया था हमला

0

जम्मू- कश्मीर के पूंछ में शनिवार को भारतीय वायुसेना जवानों के काफिले पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था. आतंकियों के इस हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि चार जवान घायल हो गए. उसमें भी एक जवान की हालात ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. सेना के जवानों के बाद अब भारतीय सेना के जवानों ने पूंछ में सर्च अभियान तेज कर दिया है. आर्मी के अतिरिक्त जवान पूंछ पहुंचकर छानबीन कर रहे है.

सेना के काफिले पर अंधाधुंध बरसाईं गोलियां

बता दें कि, भारतीय वायुसेना के जवानों के काफिले पर हमले की तस्वीर सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि आतंकियों ने किस तरह से जवानों के वाहनों पर अंधाधुंध गोलिया बरसाईं. सेना के काफिले में शामिल एक ट्रक के विंडस्क्रीन पर दो दर्जन से अधिक गोलियों के निशान नजर आ रहे हैं. वहीं, हमले के बाद अधिकारियों का कहना है कि आतंकी पास के जंगलों में भाग गए है.

सर्च अभियान जारी…

जवानों पर हमले के बाद स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने बड़े पैमाने पर सर्च अभियान जारी कर दिया है. यहां सभी गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है, जबकि सेना के वाहन जनरल क्षेत्र में स्थित एयरबेस के अंदर सुरक्षित पहुंच गए हैं.

कल 6 बजे हुआ था हमला..

बता दें कि आतंकी हमला कल यानी शनिवार को करीब 6 बजे के बाद हुआ जब वायुसेना के जवान जारनवाली से वायुसेना के अड्डे पर लौट रहे थे. हमले के बाद अधिकारियों ने आतंकियों के उसी समूह के संलिप्तत्ता होने की बात कही है जिसने पिछले साल 21 दिसंबर को बुफलियाज में सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में चार सैनिक शहीद हो गए थे और तीन अन्य घायल हो गए थे.

वायुसेना का बयान…

भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया कर प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया और कहा कि काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. आतंकियों के साथ गोलीबारी में वायुसेना के जवानों ने जवाबी कार्यवाही की. इस दौरान 5 जवानों को गोली लग गई है, जिसमें एक की मौत और चार जवान घायल है. इलाज के दौरान ने सैनिक ने दम तोड़ दिया जबकि बचे हुए जवानों का सैन्य अस्पताल में इलाज जारी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More