अनलॉक होने के बाद देश में बढ़ी लापरवाही, अब और सतर्कता दिखाएं : पीएम मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधन में अनलॉक-1 के बाद से देश में लापरवाही पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि जब से लॉकडाउन में ढील मिला तब से व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में लापरवाही बढ़ती जा रही है। जबकि और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

कन्टेनमेंट जोन पर हमें बहुत ध्यान देना होगा- PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि विशेषकर कन्टेनमेंट जोन पर हमें बहुत ध्यान देना होगा। जो भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे, हमें उन्हें टोकना होगा, रोकना होगा और समझाना भी होगा। उन्होंने कहा कि समय और संवेदनशील फैसलों से संकल्प शक्ति अनेक गुना बढ़ जाती है।

दुनिया के अनेक देशों की तुलना में संभली हुई स्थिति में भारत

पीएम मोदी ने सायं चार बजे से राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि ये बात सही है कि अगर कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को देखें तो दुनिया के अनेक देशों की तुलना में भारत संभली हुई स्थिति में है। समय पर किए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने भारत में लाखों लोगों का जीवन बचाया है।

महामारी के खिलाफ लड़ते हुए अनलॉक 2 में प्रवेश

कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ते हुए अब हम अनलॉक 2 में प्रवेश कर रहे हैं। और हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जहां सर्दी-जुखाम, खांसी-बुखार ये सारे न जाने क्या क्या होता है, के मामले बढ़ जाते हैं।

उन्होंने कहा, “जब से देश में अनलॉक हुआ है, व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में लापरवाही भी बढती ही चली जा रही है । पहले हम मास्क को लेकर, दो गज की दूरी को लेकर, 20 सेकेंड तक दिन में कई बार हाथ धोने को लेकर बहुत सतर्क थे। लॉकडाउन के दौरान बहुत गंभीरता से नियमों का पालन किया गया था। अब सरकारों को, स्थानीय निकाय की संस्थाओं को, देश के नागरिकों को, फिर से उसी तरह की सतर्कता दिखाने की जरूरत है।”

लॉकडाउन के दौरान देश की सर्वोच्च प्राथमिकता

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान देश की सर्वोच्च प्राथमिकता रही कि ऐसी स्थिति न आए कि किसी गरीब के घर में चूल्हा न जले। केंद्र सरकार हो, राज्य सरकारें हों, सिविल सोसायटी के लोग हों, सभी ने पूरा प्रयास किया कि इतने बड़े देश में हमारा कोई गरीब भाई-बहन भूखा न सोए।

लॉकडाउन ने लाखों लोगों का जीवन बचाया- PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने संबोधन में कहा कि दुनिया के अनेक देशों की स्थिति में भारत संभली हुई स्थिति में है। लॉकडाउन ने लाखों लोगों का जीवन बचाया।

गरीबों को नवंबर तक मिलेगा मुफ्त अनाज

पीएम मोदी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दीवाली, छठ पूजा तक, यानि नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ते हुए भारत में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 3 महीने का राशन यानि परिवार के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं या चावल मुफ्त दिया गया।

उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना के इस विस्तार में 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। अगर इसमें पिछले 3 महीने का खर्च जोड़ दें तो ये करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये हो जाता है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान-

  • हम अनलॉक-2 में प्रवेश कर रहे हैं-पीएम
  • सर्दी, जुखाम, खांसी का मौसम भी आया-पीएम
  • ऐसे समय में अपना ख्याल रखें- पीएम
  • भारत में कोरोना से मृत्यु दर कम-पीएम
  • समय पर लॉकडाउन किया गया था-पीएम
  • लाखों लोगों का जीवन बचाया गया- पीएम
  • अनलॉक में लापरवाही बढ़ती जा रही-पीएम
  • मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग पर लापरवाही-पीएम
  • आज ज्यादा सतर्कता की जरूरत है- पीएम
  • लॉकडाउन में नियमों का पालन किया था-PM
  • फिर उसी तरह सतर्कता दिखाने की जरूरत-PM
  • जो नियम का पालन ना करे उसे टोकिए-PM
  • एक देश के पीएम पर जुर्माना लगा- पीएम
  • क्योंकि उन्होंने मास्क नहीं पहना था- पीएम
  • कोई भी इंसान नियम से ऊपर नहीं है- पीएम
  • चूल्हा सबसे घर में जलना चाहिए- पीएम
  • प्रशासन को चुस्ती से काम करना होगा-PM
  • पीएम गरीब कल्याण योजना लाए- पीएम
  • पौने 2 लाख करोड़ का पैकेज दिया- पीएम
  • 20 करोड़ खाते में 31 हजार करोड़ दिए-PM
  • किसानों को 18 हजार करोड़ रुपए दिए-PM
  • रोजगार के लिए अभियान चला रहे हैं- PM
  • 50 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं- PM
  • 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री राशन-PM
  • हर परिवार को एक किलो दाल फ्री दी-PM
  • कोई भूखा ना सोए सबने कोशिश की- पीएम
  • PM गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार
  • नवंबर महीने के आखिरी तक कर दिया गया
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने बहुत बड़ा एलान किया
  • 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिलेगा
  • 5 किलो गेहूं या 5 किलो चावल मिलेगा-PM
  • प्रति परिवार एक किलो चना मिलेगा- पीएम
  • 90 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे- पीएम
  • पूरे भारत के लिए मैंने सपना देखा है-पीएम
  • एक राशन कार्ड की व्यवस्था हो रही- पीएम
  • एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की व्यवस्था-PM
  • इससे गरीब परिवारों को बहुत लाभ होगा-PM
  • गरीब कल्याण योजना में 1.5 लाख करोड़ देंगे-PM
  • हम अपने प्रयास और तेज करेंगे – पीएम
  • आत्मनिर्भर भारत के लिए काम करेंगे-PM
  • लोकल के लिए वोकल होंगे- पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: Live : पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन 

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन ने लाखों लोगों का जीवन बचाया- प्रधानमंत्री मोदी

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, नवंबर तक हर परिवार को मिलेगा मुफ्त राशन

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More