पीएम मोदी ने मुस्लिम लीग से की कांग्रेस के घोषणापत्र की तुलना, 4 जून 400 पार का दिया नारा
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई रैलियों में शामिल होकर अपनी सरकार की उप्लब्धियां गिनाने के साथ विपक्ष को घेर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार को सहारनपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. सहारनपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को होंगे. भाजपा ने पूर्व सांसद राघव लखनपाल को मैदान में उतारा है जबकि इमरान मसूद सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. वहीं माजिद अली को बसपा ने उम्मीदवार बनाया हैं. रैली में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी भी मौजूद रहे.
Also Read : Congress: कांग्रेस ने गोवा, एमपी और दादरा के उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट
दुनिया में बज रहा है भारत का डंका
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब वह 10 साल पहले सहारनपुर आए थे तब उन्होंने वादा किया था कि वह देश को झुकने नहीं देंगे. कांग्रेस और उनके साथियों ने देश की छवि को धूमिल कर दिया था. हालांकि 10 वर्षों में उनकी सरकार ने देश के गौरव को वापस दिलाने का काम किया है.
राष्ट्रवादी है भाजपा का सिद्धान्त
पीएम ने कहा कि आज भाजपा का स्थापना दिवस है. मात्र कुछ दशकों में ही देश के बड़ी आबादी का साथ हमें मिला है. भाजपा ने लोगों का भरोसा और दिल जीता है. इसके पीछे का कारण उन्होंने बताया कि भाजपा राजनीति नहीं राष्ट्रनीति पर चलती है. भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम है और यह उसका नारा नहीं आर्टिकल ऑफ फेथ है. उन्होंने कहा कि इसीलिये देश की जनता कर रही है कि 4 जून, 400 पार का इंतजार.
पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया अलायंस कमीशन के लिए है. जबकि एनडीए गठबंधन मिशन के लिए है. अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर, चुनावी घोषणा नहीं बल्कि हमारा मिशन रहा है. इस वर्ष रामनवमी में हमारे प्रभु राम टेंट में नहीं बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे. भारत को एक मजबूत देश बनाने में भाजपा प्रतिबद्ध है.
कांग्रेस सहित विपक्ष को घेरा
पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष को घेरते हुए कहा कि जो सीट कांग्रेस के गढ़ माने जाते थे वहां उम्मीदवार उतारने का साहस कांग्रेस पार्टी नहीं कर पा रही है. कहा कि इंडिया गठबंधन अस्थिरता और अनिश्चितता का दूसरा नाम बन चुका है. इसलिए देश आज उनकी एक भी बात को गंभीरता से नहीं ले रहा है. उन्होंने साल 2017 के चुनावों की चर्चा करते हुए कहा कि आपक याद होगा कि यहां उत्तर प्रदेश में 2 लड़कों की जो फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है उन्हीं की फिल्म को इन्होंने वापस से रिलीज किया है. कहा कि वह समझ नहीं पा रहे कि काठ की इस हांडी को ये इंडिया गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे.
मुस्लिम लीग की छाप है कांग्रेस का घोषणापत्र
पीएम मोदी ने कहा कि जो कांग्रेस, आजादी की लड़ाई लड़ी थी वह तो कबकी समाप्त हो गई है. कांग्रेस के पास अब कोई राष्ट्रनीति नहीं बची है. कल कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणा पत्र जारी किया है उससे साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस भारत की आशाओं-आकांक्षाओं से पूरी तरह कट चुकी है. उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र की तुलना मुस्लिम लीग से करते हुए कहा कि उनके घोषणा पत्र में वहीं सोच दिख रही है जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी. कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है और इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं. इसमें कांग्रेस की दूर-दूर तक नहीं दिखने की बात कही.
राहुल गांधी के बयानों को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
पीएम मोदी ने कहा यह स्थान मां शक्ति से जुड़ा है. मां शक्ति की साधना की जगह है और हिंदुस्तान के हर कोने में शक्ति की उपासना हमारी स्वाभाविक आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि भारत में कभी भी शक्ति के उपासना को नकारा नहीं जा सकता है. बिना नाम लिये उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि इंडि अलायंस के लोग कह रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है. जिन-जिन लोगों ने शक्ति को नष्ट करने का प्रयास किया है उन सबका क्या हाल हुआ है ये इतिहास और पुराणों से हमें पता चलता है.