पीएम मोदी ने खुद उठाया मंच पर पड़ा कचरा, देखें VIDEO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर कहते हैं कि हमें सफाई की सोच को व्यवहार में शामिल करना होगा। पीएम मोदी केवल कहते नहीं बल्कि उसे अपने आचरण में उतारते भी हैं। यही पीएम मोदी को सबसे अलग बनाता है।
मौका था करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन का।
इस दौरान पीएम मोदी ने मंच पर गिरे कचरे को उठाया और सहयोगी को दिया।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक बार फिर अपने आचरण से स्वच्छता का संदेश दिया।
इसका वीडियो बीजेपी के आफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।
यहां देखें VIDEO-
स्वच्छता के प्रति यही आग्रह है
जो मोदी जी को सबसे अलग बनाता है pic.twitter.com/26YgOL6EI9— BJP (@BJP4India) November 10, 2019
यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने इस तरह से स्वच्छता अभियान का संदेश दिया हो।
इससे पहले पीएम मोदी ने तमिलनाडु की धरती से स्वच्छता का संदेश दिया था।
यहां उन्होंने समंदर के किनारे पर सफाई की थी।
पीएम मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरुआत की थी।
उनका लक्ष्य था महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करना।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड, कहा- 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान
यह भी पढ़ें: मन की बात में पीएम मोदी ने कहा- ई सिगरेट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)