PM मोदी को न्यौता देने की तैयारी में इमरान खान!

0

पाकिस्तान चुनाव में सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरे इमरान खान 11 अगस्‍त को पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री(PM) पद की शपथ लेने वाले हैं। शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खासतौर पर आमंत्रित किया जा सकता है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से जुड़े एक सीनियर नेता ने ये जानकारी दी है।

पीएम मोदी समेत सार्क के नेताओं को बुलाने पर विचार कर रही है

पीटीआई नेता के मुताबिक, इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन यानी SAARC देशों के प्रमुखों को भी बुलाया जा सकता है। पीटीआई नेता ने कहा, ‘पीटीआई कोर कमिटी ने पीएम मोदी समेत सार्क के नेताओं को बुलाने पर विचार कर रही है। जल्द ही इस बारे में कोई निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का इमरान की जीत पर उनको फोन करना एक अच्छा कदम है। इसका स्वागत करना चाहिए।

पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज़ शरीफ भी मौजूद थे

बता दें कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ समारोह के लिए सार्क देशों के प्रमुखों को आमंत्रित किया था। इसमें पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज़ शरीफ भी मौजूद थे। हालांकि, नवाज़ शरीफ ने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं की थी।

Also Read :  बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के घर चोरी, जूलरी और कैश चोरी

इमरान ने शुभकामनाएं देने पर मोदी का शुक्रिया अदा किया और इस बात पर जोर दिया कि बातचीत के जरिए विवाद सुलझाए जाने चाहिए। पीटीआई प्रमुख ने कहा था, ‘वाद-विवाद सुलझाने की बजाय युद्ध और खूनखराबे से त्रासदी होती है। इमरान ने अपनी जीत के बाद के पहले संबोधन में कहा था कि पाकिस्तान और भारत के बीच बेहतर रिश्ते ‘‘हम सभी के लिए अच्छे हैं।

इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने 116 सीटें जीती हैं

पाकिस्तान में 25 जुलाई को कुल 270 सीटों के लिए चुनाव हुए थे। इसमें से इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने 116 सीटें जीती हैं। इमरान खान ने खुद पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की है। हालांकि, सरकार बनाने के लिए जादुई नंबर (137) से उनकी पार्टी 21 सीटें पीछे रह गई हैं।

इमरान सरकार के खिलाफ संयुक्त रणनीति अपनाई जाएगी

उधर, नेशनल असेंबली में दूसरे नंबर की पार्टी पीएमएल-एन और तीसरे नंबर पर रही पीपीपी ने इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने की स्थिति में एक साथ आने का फैसला किया है। संसद में पीएमएल-एन के 64 और पीपीपी के 43 सदस्य हैं। दोनों पार्टियों ने कहा है कि इमरान सरकार के खिलाफ संयुक्त रणनीति अपनाई जाएगी। वहीं, बाकी समर्थन के लिए निर्दलीय आज़ाद सांसदों और छोटी पार्टियों से बातचीत चल रही है। निर्दलीय सांसदों के पास 10 अगस्त का वक्त है कि वे किस पार्टी का समर्थन करने जा रहे हैं ये बताएं। माना जा रहा है कि ये प्रकिया वक्त रहते पूरी हो जाएगी। ऐसे में इमरान खान की ताजपोशी में कोई रोड़ा नज़र नहीं आ रहा।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More