पीएम मोदी के साथ बैठक से पहले बढ़ी ‘हलचल’, जानें बैठक को लेकर 10 बड़ी बातें…

आतंकियों की हरकतों को देखते जम्मू कश्मीर में 48 घंटे का हाई अलर्ट जारी किया गया है....

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर गुरुवार को जम्मू कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक का आयोजन होगा। जम्मू कश्मीर के गुपकार गठबंधन में शामिल सभी दलों एवं कांग्रेस ने इसमें शामिल होने की स्वीकृति दे दी है। उधर, आतंकियों की हरकतों को देखते हुए सुरक्षा बलों के लिए जम्मू कश्मीर (J&K) मे 48 घंटे का हाई अलर्ट का एलान किया गया है। 24 को इंटरनेट सेवा को सस्पेंड किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं बैठक को लेकर 10 बड़ी बातें…

ये भी पढ़ें- जयमाल के दौरान अखबार नहीं पढ़ पाया दूल्हा… दुल्हन ने किया शादी से इनकार, बैरंग लौटी बारात

1- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद ये केंद्र सरकार द्वारा की जा रही ये पहली बड़ी राजनीतिक पहल है, जिसमें राज्य के राजनीतिक दलों को शामिल किया जा रहा है.

2- जम्मू-कश्मीर के लिए गठित परिसीमन आयोग की अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज रंजना प्रकाश देसाई और मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर के साथ मीटिंग

3- केंद्र सरकार की ओर से एक दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों, उनके प्रतिनिधियों को इस बैठक में शामिल होने का न्योता दिया गया है.

J&K

4- जम्मू कश्मीर (J&K) के गुपकार गठबंधन में शामिल सभी दलों एवं कांग्रेस ने इसमें शामिल होने की स्वीकृति दी गई है।

5- इस बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है. ऐसे में आयोग के ऊपर भी जल्द से जल्द अपना काम पूरा करने की जिम्मेदारी है।

6- लद्दाख से अलग होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश से राज्य बनाए जाने की प्रक्रिया में जम्मू कश्मीर (J&K) विधान सभा को सात और सीटें मिलने के आसार बन रहे हैं. इससे राज्य की प्रस्तावित विधानसभा में पहले की 83 सीटों के मुकाबले 90 सीटें हो सकती हैं.

7- गुपकार नेता पांच अगस्त 2019 से पहले की संवैधानिक स्थिति की बहाली और देश की विभिन्न जेलों में बंद कश्मीरी बंदियों की तत्काल रिहाई का मुद्दा उठाएंगे।

8- पीएजीडी नेताओं की दो टूक- अगर बैठक में बात कश्मीर के लोगों के हित में होगी तो मानी जाएगी, वरना सीधे इन्कार कर देंगे। बैठक में पीएजीडी के नेता अनुच्छेद-370 और 35ए की बहाली की मांग करेंगे।

J&K

9- जम्मू-कश्मीर (J&K) के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक से पहले कई तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं। अफवाह है कि राज्य को विभाजित किया जा सकता है। लेकिन कि सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने ऐसी अफवाहों को खारिज किया है।

10- आतंकियों की हरकतों को देखते हुए सुरक्षा बलों के लिए जम्मू कश्मीर (J&K) मे 48 घंटे का हाई अलर्ट का एलान किया गया है। 24 जून को इंटरनेट सेवा को सस्पेंड किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भाई गिरफ्तार, ड्रग्स केस में एनसीबी के हत्थे चढ़ा इकबाल कासकर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More