जयमाल के दौरान अखबार नहीं पढ़ पाया दूल्हा… दुल्हन ने किया शादी से इनकार, बैरंग लौटी बारात

अखबार बना शादी टूटने की वजह

0

जिस तरह एक दूल्हा अपनी होने वाली जीवनसंगिनी से कुछ अपेक्षाएं रखता है ठीक उसी तरह एक दुल्हन भी अपने होने वाले पति में कुछ योग्यताओं की तलाश करती है। आधुनिक समय में जैसे-जैसे दुनिया उन्नति के नए आयामों की ओर अग्रसर है वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कि सामान्य सी चीजें भी नहीं जानते, भले ही वो चीज उनकी दिनचर्या का हिस्सा क्यों न हो। ये सब हम इसलिए कह रहे क्योंकि यूपी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल एक शादी की खुशियां उस वक्त सन्नाटे में बदल गईं, जब दुल्हन ने होने वाले पति की परीक्षा लेनी शुरू की।

ये भी पढ़ें- एक फैन ने सोनू सूद से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए मांगा आईफोन, एक्टर ने दिया ये जवाब

ये है पूरा मामला

दुल्हन

दरअसल औरैया में एक युवती की शादी अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजपुर निवासी युवक के साथ होनी थी। बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए पिता तैयारियों में जुटे हुए थे। इसके बाद जब जयमाल पड़ने का समय आया, तो लड़की पक्ष के लोगों को दूल्हे की आंखों की नजर कमजोर होने का शक हुआ, तभी हाथों में मेहंदी लगाए और श्रृंगार किए खड़ी दुल्हन ने अखबार मंगवा लिया। जब दूल्हे ने अखबार पढ़ने में असमर्थता व्यक्त की तो सभी लोग दंग रह गए।

दूल्हे की कमी को छिपाने पर हंगामा

जयमाल के स्टेज पर खड़ा दूल्हा कुछ कह पाता इससे पहने वधू पक्ष के लोग उस पर टूट पड़े। दुल्हन और उसके घर वालों ने इस दौरान दूल्हे के घर वालों को जमकर फटकार लगाई और कहा- दूल्हे की इस कमी के बारे में उन्हें पहले बताना चाहिए था। हालांकि इसके बाद मंगलवार सुबह तक दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चलता रहा, लेकिन वर पक्ष के सभी प्रयास विफल रहे। अपने होने वाले जीवनसाथी की को अखबार की हेडिंग भी न पढ़ पाने की स्थिति में देख दुल्हन को काफी निराशा हुई और उसने शादी से इन्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें- ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को मिलेंगे 1 लाख रुपये, जानिये- किस राज्य के लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More