कोरोना वायरस : पीएम मोदी की अपील- लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त लहजे में कहा है कि ऐसे लोगों से नियमों और कानूनों का पालन करवा जाए
कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए देश के कई राज्यों को लॉकडाउन किया गया है। कई लोग इसका सख्ती से पालन कर रहे हैं। हालांकि कई लोग इसमें कोताही भी बरत रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त लहजे में कहा है कि ऐसे लोगों से नियमों और कानूनों का पालन करवा जाए। PM Modi Appeal
इसे लेकर पीएम मोदी ने एक ट्वीट भी किया है जिसमें कहा है कि लॉकडाउन को गंभीरता से ले और अपने परिवार को बचाएं।
PM Modi Appeal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट-
लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2020
लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।
जनता कर्फ्यू का लोगों ने किया समर्थन-
22 मार्च को पूरे देश में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला। लोगों अपने-अपने घरों के अंदर रहे। सोशल गैदरिंग से बचते नजर आए। पूरे दिन इसका अच्छा असर देखने को मिला। इसके बाद शाम 5 बजे लोगों ने ताली और थाली पीटकर कोरोना से लड़ रहे महायुद्धाओं को धन्यवाद भी कहा।
यह भी पढ़ें: क्या होता है Lockdown, जानें इस दौरान क्या करें क्या नहीं?
यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग में जुटे योद्धाओं को देश ने कहा ‘शुक्रिया’