करुणानिधि की हालत नाजुक, सदमे में 21 समर्थकों की मौत
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम नेता और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम.करुणानिधि के अस्पताल में भर्ती होने के बाद 21 कार्यकर्ताओं की सदमे से हुई मौत पर पार्टी नेता एम.के. स्टालिन ने शोक व्यक्त किया है। स्टालिन ने एक बयान में पार्टी सदस्यों से ऐसी गतिविधियां नहीं करने का आग्रह किया जो उनकी मौत का कारण बनें।
बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में ही रखा जाएगा
इसके अलावा उन्होंने मृत कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देते हुए उनके निधन पर संवेदना जताई है।
मंगलवार को कावेरी अस्पताल द्वारा जारी बयान का हवाला देते हुए स्टालिन ने कहा कि करुणानिधि के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और अभी उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में ही रखा जाएगा।
इससे पहले कावेरी अस्पताल ने अपने बयान में कहा था कि ‘उम्र की वजह से सेहत में आ रही गिरावट को ध्यान में रखते हुए करुणानिधि को कुछ और दिनों तक अस्पताल में ही रखा जाएगा। हालांकि, उनका स्वास्थ्य अब सामान्य है।’
Also Read : …तो क्या आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं अमर सिंह ?
अस्पताल का कहना है कि उनके लिवर के काम करने और खून की संचार प्रक्रिया में सुधार हुआ है। इसके साथ ही डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी में जुटी है।
मंगलवार को अस्पताल पहुंचे थे राहुल गांधी
गौरतलब है कि रविवार को करुणानिधि की सेहत खराब होने के बाद करुणानिधि को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डीएमके नेता के यहां पहुंचने के बाद से ही कावेरी अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में डीएमके के समर्थक जुटे हुए हैं। यही नहीं, करुणानिधि का हाल जानने के लिए तमाम बड़े सियासी नेता भी चेन्नै पहुंच रहे हैं। इस क्रम में ही मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता और राजनेता रजनीकांत ने भी करुणानिधि और उनके परिवार से मुलाकात की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)