शिवपाल की ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया’ का हुआ रजिस्ट्रेशन
यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के 6 एलबीएस स्थित कार्यालय में मंगलवार को सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिवपाल ने कहा ”हमारी पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो गया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नाम से पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो गया है। वे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया से चुनाव लड़ेंगे।
इस दौरान ‘शिवपाल यादव ने कहा कि सपा में रहते मैंने अपने विभागों में काम किया, ‘बिजली, सड़क और सिंचाई में बहुत काम किया, बीजेपी की सरकार में मंहगाई, भ्रष्टाचार बढ़ा, सपा से अलग नहीं होना चाहता था। शिवपाल यादव ने कहा मैने बहुत कोशिश कि लेकिन …
इन्हें मिली समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की सदस्यता
समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के कार्यालय 6 लाल बहादुर शास्त्री पर सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेक्युलर मोर्चा के संरक्षण शिवपाल यादव की की उपस्थिति में आजमगढ़ मंडल से ओंकार नाथ तिवारी, पूर्व क्षेत्रीय मंत्री यूपी रोडवेज इम्पलाइज यूनियन, जवाहर यादव, सुरेंद्र चौहान और विरेंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने सदस्यता ग्रहण की।
आपको बता दे कि कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सपा अध्यक्ष बनने के बाद हाशिये पर पहुंचे शिवपाल ने ‘उपेक्षा से नाराज होकर पिछले अगस्त में समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन किया था। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का एलान किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)