भोजपुरी गाना : हीरो ने 2 हीरोइनों से किया रोमांस, इंटीमेट सीन्स के चलते वायरल हुआ ये सांग…

भोजपुरी गानों गाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले गोलू गोल्ड का नया गाना इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने का वीडियो लाजवाब है।

वीडियो की खासियत है कि इसमें लीड हीरो एक नहीं बल्कि दो-दो हीरोइनें के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। इसे गांव की खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किया गया है।

गाने में शामिल कई इंटीमेट सीन

रिलीज के साथ ही ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। गाने में लीड एक्टर दोनों अभिनेत्रियों के साथ बोल्ड अवतार में नजर आए हैं।

कई बोल्ड सीन्स इस म्यूजिक वीडियो के लिए शूट किए गए हैं। गाने का कॉन्सेप्ट काफी भी बहुत शानदार है।

फैंस के दिलों पर राज कर रहे गोलू

मालूम हो कि गोलू गोल्ड की फैन फॉलोइंग पिछले कुछ वक्त में काफी तेजी से बढ़ी है। उनके गानों के अलावा वह कुछ प्रोजेक्ट्स में स्क्रीन पर भी नजर आ चुके हैं।

अपने दमदार और मस्ती भरे गानों से फैंस के दिलों पर राज कर रहे गोलू इस बीच कई गाने रिलीज किए हैं।

लगातार बढ़ रहे गाने के व्यूज-

गाने के बोल हैं ‘परदेसी सजनवा’। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के चैनल पर 14 सितंबर को रिलीज किया गया। इसको अब तक 4 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

इस गाने की लिरिक्स के तो इसे लिखा है रोहित पाठक ने और म्यूजिक दिया है जेपी तिवारी ने।

यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर छाया खेसारी का नया भोजपुरी गाना ‘बस कर पगली’, मेघा शाह बरपा रहीं कहर

यह भी पढ़ें: Video : खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने ‘लागेलु जहर’ ने ला दिया कहर ! गाने की धुन पर झूम उठेंगे आप

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)