पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी, सांसद ने लिखा गृह मंत्रालय को पत्र
Pappu Yadav: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव उर्फ़ राजेश रंजन सिंह को धमकी दी है. यह धमकी उन्हें फ़ोन पर दी गई है. कहा गया है कि वह पप्पू यादव के कई ठिकानों पर रेकी कर रहा है और उसे वह जान से मार डालेगा.
पप्पू यादव ने पत्र में क्या कहा ?…
पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा, मैं बिहार विधान सदस्य और छह बार संसद सदस्य (लोकसभा) के रूप में निर्वाचित हुआ हूं. इस दौरान मुझ पर और मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ है. कई बार नेपाल के माओवादी संगठन सहित कई जातिवादी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. मैं ऊपर वाले की कृपा से बचता रहा.
“मोबाइल फोन पर दी जान से मारने की धमकी”…
पप्पू यादव ने कहा, मैंने धमकी मिलने की सारी बातों की जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री सहित गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक को भी दी थी. मेरा दुर्भाग्य है कि किसी ने आज तक इसकी सुध नहीं ली. पूर्णिया से सांसद ने आगे कहा, आज जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग लगातार देश में घटना पर घटना कर रहा है और एक राजनीतिक व्यक्ति होने के कारण मैंने घटना का विरोध किया. विरोध करने पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख ने मुझे जान से मारने की धमकी मेरे मोबाइल फोन पर दी है.
पप्पू यादव ने कहा, इतनी बड़ी जानलेवा धमकी मिलने के बावजूद मेरी सुरक्षा के प्रति बिहार के गृह मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय निष्क्रिय दिख रहे हैं. उन्होंने आगे तंज करते हुए कहा, लगता है मेरी हत्या के बाद ही लोकसभा एवं विधानसभा में शोक संवेदना जताने के लिए ही ये सक्रिय होंगे.
ALSO READ : बनारस क्लब चुनाव- डॉ. एनपी सिंह के पैनल ने मारी बाजी, अतुल सेठ बने सचिव
3 लोगों ने दी धमकी…
पप्पू यादव को ये धमकियां 3 लोगों ने दी है. इनमें से एक शख्स ने अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताया है. वहीं, उन्हें दूसरा धमकी भरा कॉल दुबई से आया है. और तीसरा मयंक सिंह नाम के शख्स ने फेसबुक पेज पर धमकी दी है. अज्जू लॉरेंस नाम के व्यक्ति ने पप्पू यादव को सोशल मीडिया प्लेटफार्म वाट्सऐप पर पहले लॉरेंस बिश्नोई का एक फोटो भेजा, उसके बाद 9 बार कॉल किया. कॉल न उठाने पर शख्स ने धमकी भरा वॉइस मैसेज भेजा.
ALSO READ : पाकिस्तान को झटका ! कोच गैरी कर्स्टन ने दिया इस्तीफा
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बश्नोई को था खूब सुनाया
पप्पू यादव को धमकी देने वाले गैंगस्टर का नाम अमन बताया जा रहा है. अमन के करीबी मयंक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पप्पू यादव को धमकी दी है. 26 अक्टूबर को मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से यह पोस्ट किया गया था. इस पोस्ट में लिखा था, ‘समाचार पत्रों के जरिए जानकारी मिली है कि बीते दिनों बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन ने लॉरेंस भाई के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान दिया था.