पाकिस्तान ने जारी किया जाधव का नया वीडियो
पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव का नया वीडियो जारी किया है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने इस वीडियो से छेड़छाड़ करके ये दिखाने की कोशिश की है कि उसने भारतीय बंदी के साथ बेहतर सलूक किया है। बता दें कि भारत सरकार ने पहले ही आशंका जाहिर की थी कि पाकिस्तान जाधव की मां और पत्नी के साथ मुलाकात के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर सकता है।
also read : सीएम योगी आदित्यनाथ आज आजमगढ़ व वाराणसी दौरे पर
इस वीडियो के जरिए पाकिस्तान ने पूरी दुनिया को फिर भटकाने की कोशिश की है। उसने यह जताने की कोशिश की है कि भारतीय बंदी जाधव को उसने बहुत अच्छी तरह से जेल में रखा है। माना जा रहा है कि जाधव से कुछ बातें इस वीडियो में पाकिस्तान ने जबरदस्त कहलवाई हैं। इस वीडियो में जाधव ने ये कहते हुए दिख रहा है कि मैं ठीक हूं, मुझे पाकिस्तान में ठीक तरीके से रखा गया है। वीडियो में जाधव अपनी मां और पत्नी से मुलाकात के दौरान कह रहा है कि उन्होंने मुझे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। वीडियो में उसे ये कहते हुए भी दिखाया गया है कि मेरी मां और पत्नी मुझे देखकर खुश हुई हैं।
also read : भीमा-कोरेगांव हिंसा के बाद यूपी में हाई अलर्ट
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने कहा था कि भारतीय नौसेना में अधिकारी रह चुके और कथित रूप से भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग से जुड़े जाधव को ईरान से अवैध रूप से पाकिस्तान में घुसने के बाद तीन मार्च 2016 को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था।
अंतिम फैसला लिए जाने तक फांसी नहीं देने का आदेश दिया था
पाकिस्तान के मुताबिक, जाधव ने पाकिस्तानी अदालत में स्वीकार किया था कि रॉ ने उन्हें पाकिस्तान की जासूसी करने और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बनाने का काम सौंपा था। भारत ने जाधव के जासूस होने का खंडन किया और कहा कि ईरान से उनका अपहरण कर लिया गया था, जहां वे भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद व्यापार करते थे। जाधव को 10 अप्रैल को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई। वहीं, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश ने अंतिम फैसला लिए जाने तक फांसी नहीं देने का आदेश दिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)