देश में वेस्ट नाइल बुखार का प्रकोप, इन राज्यों में जारी किया गया अलर्ट….
जानें क्या होता है वेस्ट नाइल बुखार और इससे कैसे करें बचाव ?
West Nile Fever: देश के दक्षिण में स्थित केरल राज्य में वेस्ट नाइल बुखार ने प्रवेश किया है. इसका प्रकोप राज्य में तेजी से फैल रहा है. इस बुखार के मामले में राज्य के त्रिशूर, मलप्पुरम और कोझिकोड जिले में पाए गए हैं. इसको लेकर प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि, ”प्रदेश में वायरल संक्रमण के मामले सामने आए हैं, सभी जिलों को सतर्क करने के लिए कहा गया है. साथ ही अपील की गयी है कि, अगर वेस्ट नाइल संक्रमण के लक्षण दिखते हैं तो तुरंत इसका इलाज कराएं. ”
बता दें कि, अब तक केरल में वेस्ट नाइल बुखार के तकरीबन 10 मामले सामने आ चुके हैं, जिसको मद्देनजर रखते हुए वेस्ट नाइल बुखार को लेकर केरल स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. इसको लेकर बीते हफ्ते स्वास्थ्य विभाग की उच्च स्तरीय बैठक की गयी थी. इसमें स्वास्थ्य मंत्री ने मानसून से पहले साफ – सफाई को लेकर निर्देश जारी किए थे. इसके साथ ही जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को कार्यों को तेज करने का आदेश दिया गया है. जिला प्रशासन और स्थानीय स्व-सरकारी निकायों को भी सक्रिय रूप से सुचारू रखने का आदेश दिया गया है. विभिन्न स्थानों से सैंपल इकट्ठा करके जिला वेक्टर नियंत्रण इकाई को भेजा जा रहा है.
बुखार को लेकर शुरू हुआ जागरूकता अभियान
यह भी कहा गया कि, जिला प्रशासन और स्थानीय स्व-सरकारी निकायों के साथ मिलकर काम करें. साथ ही विभिन्न स्थानों से सैंपल जिला वेक्टर नियंत्रण इकाई को भेजे गए हैं. बुखार से बचने के लिए जागरूकता अभियान को भी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है, वही राज्य मंत्री ने इस मामले में यह भी कहा कि, बुखार या अन्य लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति को तुरंत इलाज करना चाहिए.
वेस्ट नाइल बुखार क्या है ?
मच्छरों द्वारा जनित वेस्ट नाइल वायरस एक तरह का बुखार है, जो सामान्य तौर पर मच्छर के काटने के बाद होने वाले संक्रमण से फैल रहा है. यह मच्छरों के विभिन्न प्रजातियों द्वारा फैलाई जाने वाली बीमारी है, जिसे प्राथमिक प्रजाति क्यूलेक्स पिपियन्स के रूप में जाना जाता है. वेस्ट नाइल एक व्यक्ति के ऊपर कुछ दिन या कुछ हफ्तों तक रहता है, इस बुखार के लक्षण 80 प्रतिशत लोगों में नजर नहीं आते है. इसके लक्षण फ्लू की तरह होते हैं और इससे दुर्लभ मामलों में स्थायी रूप से न्यूरोलॉजिकल डैमेज भी हो सकता है.
खतरा
वेस्ट नाइल बुखार के लक्षणों की बात करें तो, यह मच्छर इसे लोगों में फैलाते हैं. इलाज नहीं मिलने पर यह इंसेफिलाइटिस का रूप ले सकता है, जो मस्तिष्क से जुड़ी गंभीर बीमारी का खतरा बन सकती है.
लक्षण
इस बुखार के गंभीर मामलो में मरीज की मौत भी हो सकती है, इसलिए आपको इस बुखार को गंभीरता से लेने की जरूरत है. वेस्ट नाइल बुखार के लक्षण सिर दर्द, बुखार, मांसपेशियों में दर्द, चक्कर आना और याददाश्त कम हो जाना है.
Also Read: World Asthma Day 2024: अस्थमा दिवस पर जानें रोगियों को क्या करना है परहेज ?
रोकथाम
इस बुखार से बचने के लिए शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहनें, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, रिपेलेंट लगाएं, फ्लू के लक्षणों को देखते हुए डॉक्टर को दिखाएं और आसपास सफाई रखें.