पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर है हमारी पैनी नजर : मनोज तिवारी
बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल (involved) नेताओं पर नजर रखी जा रही है और समय आने पर कार्रवाई की जाएगी। उनका इशारा वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की ओर था लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
मनोज तिवारी ने इशारों में किया जिक्र
दोनों नेताओं ने सोमवार को वाराणसी में आम आदमी पार्टी की ओर से ‘आपातकाल दिवस’ मौके पर आयोजित जन अधिकारी रैली में शामिल होकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। मनोज तिवारी मंगलवार को वाराणसी पहुंचे।
Also Read : बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ पहला जत्था
एक निजी अस्पताल में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आम लोगों के हित में चार साल में काफी काम किया है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है फिर भी पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं और विपक्षियों की गोद में जाकर बैठ गए हैं।
लोकतंत्र की हत्या और संविधान के साथ खिलवाड़ किया था
मनोज तिवारी ने कहा कि 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा कर लोकतंत्र की हत्या और संविधान के साथ खिलवाड़ किया था। इमर्जेंसी के दौरान देश के लाखों लोगों को प्रताड़ना सहनी पड़ी और अभिव्यक्ति के अधिकार का हनन किया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)