वाराणसी: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 के आयोजन को लेकर शनिवार को आयुक्त कैम्प कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में प्रदर्शनी के आयोजन के लिए 22 और 23 फरवरी, 2025 की तिथि निर्धारित की गई. इस प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय अलंकृत उद्यान, कम्पनीबाग, वाराणसी में किया जाएगा, जैसा कि पिछले वर्षों में किया गया था.
मंडलायुक्त ने इस वर्ष प्रदर्शनी में विशेष रूप से औषधीय पौधों, शहरों में गमलों और छतों पर सब्जी उत्पादन, बोनसाई पौधों का प्रदर्शन कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा, प्रदर्शनी में आने वाले दर्शकों को इनडोर पौधों के बारे में जानकारी देने की व्यवस्था भी की जाएगी, जिनसे अधिक ऑक्सीजन का उत्सर्जन होता है. प्रदर्शनी में आई.आई.वी.आर., सीमैप और एन.बी.आर.आई. जैसी संस्थाओं को अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से आमजन के लिए उपयोगी प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं.
ALSO READ: BHU स्थापना दिवस – झांकियों में दिखेगा विज्ञान और अध्यात्म का संगम
बच्चों और उद्यमियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश
मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि प्रदर्शनी में जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों को भागीदारी के लिए आमंत्रित किया जाए, ताकि वे फल, पुष्प, सब्जियां और अन्य नवोन्मेषी कार्यों के बारे में जान सकें. इसके साथ ही प्रदर्शनी में उद्यमी संगठनों, व्यापार मंडल, मंडी समिति से जुड़े व्यापारियों और कंटोनमेंट बोर्ड से संबंधित व्यापारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. प्रदर्शनी का व्यापक प्रचार-प्रसार प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से कराया जाने हेतु भी निर्देशित किया गया.
ALSO READ: भारतीय रेलवे विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूरे, 3 फरवरी से बरेका में भव्य आयोजन
प्रदर्शनी में 17 वर्ग और 153 श्रेणियों का होगा प्रदर्शन
फल एवं पुष्प प्रदर्शनी में इस वर्ष कुल 17 वर्ग और 153 श्रेणियों में शाकभाजी, फल, पुष्प, वर्टिकल गार्डन, रंगोली और शादी के मंडप जैसे विषयों का प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शनी में वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत कृषि, उद्यान, फल-फूल और शाकभाजी के विषय में नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि आमजन और कृषक अपने घरों में इन पौधों को उगाने के लिए प्रेरित हो सकें.
बैठक में उपनिदेशक उद्यान दिग्विजय कुमार, सहायक निदेशक सूचना सुरेंद्र नाथ पाल समेत मण्डल के सभी जनपदीय उद्यान अधिकारी और अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे.