राष्ट्रपति से मिला विपक्ष, सोनिया बोलीं- नॉर्थ-ईस्ट और दिल्ली में हालात तनावपूर्ण
देशभर में नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं. पहले पूर्वोत्तर के राज्यों में हिंसा भड़की, फिर दिल्ली और अब यूपी भी विरोध प्रदर्शनों की चपेट में है. नागरिकता कानून पर लगातार विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर रहा है. नागरिकता कानून के खिलाफ सभी पार्टियों के विपक्षी नेता राष्ट्रपति से मुलाकात करने पहुंचे हैं. विपक्षी नेताओं में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, एके एंटनी, पी चिदंबरम, टीआर बालू, सपा नेता रामगोपाल यादव राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं. राष्ट्रपति से मिलकर विपक्षी नेता नागरिकता कानून पर चर्चा करेंगे.
सीलमपुर में पथराव
—नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अब दिल्ली के सीलमपुर में पथराव की खबर है। बता दें कि जामिया हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बीच, पीएम मोदी ने नागरिकता कानून पर कांग्रेस को खुला चैलेंज दिया है।
दिल्लीः नागरिकता कानून पर विरोध प्रदर्शन के बाद बंद सीलमपुर मेट्रो स्टेशन खोला गया।
—जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद किए गए। इन स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुक रही है।
—दिल्ली मेट्रो के सीलमपुर और गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट ऐहतियातन बंद किए गए।
—ऐहतियातन दिल्ली मेट्रो के जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं। मेट्रो इन स्टेशन पर नहीं रुक रही है।
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बसों पर पथराव किया।
घुसपैठियों के कारण जो समस्याएं पैदा हुई हैं उसके लिए भी कांग्रेस और उसके साथी दल ये सब जिम्मेदार हैं।
—मैं आज कांग्रेस और उनके साथी दलों को खुलेआम चुनौती देता हूं कि अगर उनमें हिम्मत हैं तो वो खुलकर घोषणा करें कि वो पाकिस्तान के हर नागरिक को भारत की नागरिकता देने के लिए तैयार हैंl देश उनका हिसाब चुकता कर देगाः पीएम मोदी
नागरिकता संशोधन कानून न किसी भारतीय का अधिकार छीनता है, न ही उसे किसी तरह का नुकसान पहुंचाता है।