आगरा-लखनऊ(Agra-Lucknow) एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को तिर्वा में फगुहा भट्ठा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इटावा से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार लग्जरी कार डिवाइडर फांदकर दूसरे ट्रैक पर चली गई और लखनऊ से दिल्ली जा रही दो कारों के ऊपर जा गिरी। हादसे में इटावा से लखनऊ जा रहे दो लोग और लखनऊ से दिल्ली जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
कार अनियंत्रित होने से हुआ हादसा
इटावा निवासी डॉ. लक्ष्मीपति वर्मा लखनऊ जा रहे थे। फगुहा भट्ठा के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और उछल कर डिवाइडर पार करते हुए दूसरे ट्रैक पर चली गई। कार के दूसरे ट्रैक पर पहुंचने से लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही दो कार उसकी चपेट में आ गई।
Also Read : गोल्ड मेडल जीतने वालीं पूनम यादव के घर बजेगी शहनाई
तीन लोगों की मौके पर मौत
इस हादसे में डॉ. लक्ष्मीपति वर्मा और उनके साथ गाड़ी में सवार कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद धर्मराज वर्मा के अलावा लखनऊ से दिल्ली जा रही कार में लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी हरिमोहन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे सात और लोग जख्मी हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनकी पहचान आदित्य माहेश्वरी, अंकुर, साक्षी, मोहित, सीमा, अनिल और सोनू के रूप में हुई है।
मुलायम सिंह के करीबी थे डॉ. लक्ष्मीपति वर्मा
हादसे का शिकार हुए डॉ. लक्ष्मीपति वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के काफी करीबी थे। वो इटावा स्थित केके डिग्री कॉलेज के चेयरमैन, सैफ़ई महोत्सव समिति के सदस्य होने के साथ योग गुरु भी थे। वह अपना मेडिकल चेकअप करवाने लखनऊ जा रहे थे।