15 दिन में दो बार ‘उमर-महबूबा’ को विशेष विमान से लाया गया दिल्ली!

0

आर्टिकल 370 में फेरबदल के बाद जम्मू कश्मीर की सियासत पर भी प्रभाव पड़ा है। केंद्र सरकार ने स्थानीय राजनीतिक दलों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के दो बड़े राजनीतिक दलों के नेताओं से संवाद की कवायद तेज कर दी गयी है।

भाजपा ने शुरू किया कश्मीर के स्थानीय दलों संग संवाद:

बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को भाजपा ने पिछले 15 दिनों यानी जब से आर्टिकल 370 हटा है, तब से  दो बार विशेष विमान से दोनों को दिल्ली लाया गया। हालाँकि इस बारे में आधिकारिक स्तर पर कोई सूचना नहीं दी गयी है।

ये भी पढ़ें:  जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य, कोई जनहानि नहीं

15 दिन में दो बार दोनों नेताओं को लाया गया दिल्ली:

सूत्रों के अनुसार, उमर व महबूबा को मंगलवार यानी 20 अगस्त की शाम को श्रीनगर एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाया गया। दोनों नेता बुधवार दोपहर बाद ही दिल्ली से लौटे हैं। वहीं सूत्रों ने बताया कि इससे पहले दोनों नेताओं को नौ अगस्त की शाम को भी विशेष विमान से दिल्ली ले जाया गया था। जिसके बाद दस अगस्त को उनकी वापसी करवाई गयी।

लौटते समय दोनों नेताओं ने नहीं की एक दूसरे से बात:

जानकारी ये भी मिल रही है कि दिल्ली रवानगी के दौरान दोनों नेताओं ने आपस में बातचीत की, हलांकि वापसी के समय दोनों के बीच किसी तरह का कोई संवाद नहीं हुआ। दोनों दिल्ली में कहा रुके और किस से उनकी बातचीत हुई, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More