अब आसमान से भी पर्यटक करेंगे काशी दर्शन
वाराणसी: बनारस की गलियों में पैदल घूमकर या गंगा में नाव व बजड़ों, क्रूज की सवारी कर लोग काशी की छटा देखते हैं. लेकिन अब जल और थल के बाद पर्यटक अब आसमान से भी काशी के दर्शन कर सकेंगे. क्योंकि प्रदेश सरकार जल्द ही हेली टूरिज्म योजना शुरू करने जा रही है. योजना के जरिये पर्यटक हवाई यात्रा करते हुए काशी और मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा चंदौली में ईको टूरिज्म का भी आनंद उठाने का पर्यटकों को मौका मिलेगा.
Also Read : ब्रिटेन से लाया जाएगा शिवाजी की जगदम्बा तलवार और बघनखा, खत्म होगा 100 वर्षों से भी अधिक का इंतजार
काशी दर्शन: घाटों की मनोरम छटा को निहार सकेंगे पर्यटक
उपनिदेशक पर्यटन राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि काशी के मंदिर और गंगा दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर चलाए जाएंगे. इससे न सिर्फ पर्यटक काशी के घाटों की मनोरम छटा को निहार सकेंगे. पर्यटक बनारस से सटे चंदौली के ईको टूरिज्म चंदौली का भी आनंद ले सकेंगे. हेलीकॉप्टर से करीब 20 से 25 मिनट की राइड होगी. एक हेलीकॉप्टर में पायलट समेत छह लोग यात्रा कर सकेंगे. राजेंद्र कुमार के मुताबिक यातायात की अच्छी कनेक्टिविटी और श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के निर्माण के बाद बनारस में पर्यटकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इससे पर्यटकों को काशी यात्रा का एक अलग ही अहसास होगा. साथ ही पर्यटन व्यवसाय को और गति मिलेगी.