बिग ब्रेकिंग -नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस की बोगियों में लगी भीषण आग

0

नई दिल्ली से दरभंगा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में इटावा के पास बुधवार की शाम भीषण आग लग गई। आग ट्रेन की जनरल बोगी में लगी है। आग लगते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई और उन्होंने कूद-कूदकर जान बचाई। ट्रेन की बोगी से उतरने की कोशिश और आग की चपेट में आने से एक दर्जन यात्री घायल हो गये। इनमें से छह की हालत गंभीर बतायी जा रही है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

Also Read : वाराणसी में शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने फैन को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो

सरायभूपत स्टेशन पर रुकी है ट्रेन

ट्रेन नंबर 02570 के जनरल कोचों में आग लगने की सूचनाएं मिल रही हैं। ट्रेन सरायभूपत स्टेशन पर रुकी है। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, एस एक और एस दो कोच में आग लगी। आग लगने के बाद कोच में भगदड़ मच गई। इंजन समेत अन्य कोचों को अलग कर दिया गया है। सूचना पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसडीएम सदर विक्रम राघव समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई है। आग की चपेट में आने से आठ लोग झुलस गए हैं। इन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छठ पूजा के चलते कोचों में यात्रियों की भारी भीड़ थी। आग लगने से सैकड़ों यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। शताब्दी एक्सप्रेस, कामख्या एक्सप्रसे समेत कई ट्रेनें लूप पर खड़ी हुई हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More