अब आ गया है समय… बिहार को देश के अन्य राज्यों की तरह करें मशहूरः मोदी

0

बिहार: देश में लोकसभा चुनाव के एलान के बाद पीएम मोदी ने आज बिहार में जमुई से चुनावी शंखनाद का आगाज किया. लोकसभा चुनाव के एलान हो जाने के बाद पीएम मोदी की बिहार में यह पहली जनसभा है. देवघर के रास्ते जमुई पहुंचे पीएम मोदी ने चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती के समर्थन में वोट मांगें और उन्हें जिताने की अपील की. पीएम ने कहा कि आज हमको पासवान की कमी खल रही है लेकिन उसको हमर छोटा भाई चिराग पूरा कर रहा है.

यह विजय रैली…

पीएम मोदी ने जनसभा की शुरुआत भारत माता के जयकारों से की. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह यह भगवान महावीर की धरती है. रैली में जो हुजूम आया है उससे यह लग रहा है कि यह चुनावी रैली नहीं बल्कि विजय रैली है. इस दौरान PM MODI ने बिहार की जनता से पूरी 40 सीटें देने की अपील की.

बिहार के साथ हुआ अन्याय…

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह वही बिहार है जिसने हमेशा देश को नई दिशा और दशा दिखने का काम किया है. लेकिन बिहार के साथ हमेशा अन्याय हुआ है और यही कारण है कि आज भी बिहार न्याय पाने को लेकर भटक रहा है. देश की आजादी में यहां के लोगों ने भारत की नींव मजबूत करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है, लेकिन बिहार का दुर्भाग्य है कि यहां न्याय नहीं हो पाया है.

बिहार के लिए चुनाव निर्णायक…

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का चुनाव बिहार के लिए बहुत निर्याणक होने वाला है. क्योंकि अब समय आ गया है कि बिहार अब तेजी से गति और और अपना नाम देश के अन्य राज्यों की तरह मशहूर करे. यह चुनाव विकसित बिहार बनाने के लिए चुनाव है. आज की कुछ कांग्रेस और RJD की पार्टियां है जिसने दुनिया में भारत का नाम बर्बाद किया. वहीं दूसरी तरफ BJP और NDA है जिसका लक्ष्य विकसित और खुशहाल भारत है.

जंगलराज से होती थी जमुई की पहचान…

मोदी ने कहा कि इससे पहले जमुई की पहचान जंगलराज और नक्सलवाद के रूप में होती थी लेकिन देश में BJP और NDA की सरकार बनने के बाद यहां के लोग आज़ादी से रह रहे हैं. जंगलराज में सरकार की योजनाएं यहां नहीं पहुंचने दी जाती थी. नक्सली यहां सड़कें नहीं बनने देते थे. इसका नुकसान यहां के गरीब मजदूरों और किसानों को होता था. लेकिन आज जमुई में तेजी से विकास हो रहा है.

आइए जानते हैं दवा के रैपर पर क्यों होती है ये लाल पट्टी ?

मोदी का तीसरी बार PM बनना जरूरी…

आपको बता दें कि जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चिराग पासवान ने कहा कि देश में मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना जरूरी है. क्योंकि देश में अभी काफी महत्पूर्ण फैसले लेने हैं. देश के लिए PM मोदी ही समर्थ हैं इसलिए पूरी दुनिया भारत के सामने नतमस्तक है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More