अब Ram Mandir बचाएंगा आपका ट्रैक्स, जानें कैसे ?

0

Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रही राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की चर्चा इन दिनों देश से लेकर विदेश तक हो रही है, वहीं प्राण प्रतिष्ठा के अलावा भी एक चीज ऐसी है जिसकी चर्चा तेजी से हो रही है, वो है इनकम टैक्स. क्या आपको पता है कि, आप राम मंदिर की मदद से अपने टैक्स में बचत कर सकते हैं ? यदि नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि, आप राम मंदिर की मदद से अपने ट्रैक्स काफी प्रतिशत तक बचत कर सकते हैं.

हालांकि, इसके लिए आयकर दाता को कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे या यूं कहें कि डोनेट करने पड़ेंगे. तो आइए सही से समझते हैं कि, कैसे राम मंदिर की मदद में आप कुछ रूपए डोनेट करके अपने टैक्स में छूट पा सकते हैं. आइए जानते हैं….

ऐसे मिलेगी टैक्स में छूट

देश की केंद्र सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट का गठन किया है. आप इस ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए पैसे दान कर सकते है. आप यहां पर कई तरह से दान कर सकते है. इसमें आप पेमेंट गेटवे से भुगतान कर सकते है या फिर आप यूपीआई के माध्यम से भी भुगतान कर सकते है. इसके अलावा एनईफटी, आईएमपीएस, डिमांड ड्राफ्ट और चेक के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं. इसके साथ आपको बता दें कि, पेमेंट गेटवे से भुगतान करने पर आपको डोनेशन रिेसीप्ट तत्काल ही मिल जाती है, वहीं यदि आप बाकी माध्यमों से भुगतान करते है तो, पेमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही आप को भुगतान रिसीप्ट मिल पाएंगी. ऐसे में आपको रिसीप्ट पाने के लिए तकरीबन 15 दिनों समय लग सकता है.

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, केन्द्र सरकार ने नोटिफाई किया है कि, मंदिर के रिपेयर या रिनोवोशन के लिए ट्रस्ट को दिए गए डोनेशन का 50 प्रतिशत सेक्शन 80 जी (2) (बी) के तहत ट्रैक्स छूट दिलाएगा. हालांकि, अगर आप कैश में डोनेशन करते है तो 2000 रुपये से अधिक के दान पर ही टैक्स छूट का फायदा मिल पाएगा.

राममंदिर ट्रस्ट की साइड पर कैसे करें डोनेशन ?

राममंदिर ट्रस्ट की साइड पर डोनेशन करने के लिए आपको सबसे पहले https://online.srjbtkshetra.org/#/login पर जाना होगा. यहां पर जाने के बाद donateके तहत donation के टैब पर क्लिक करना होगा और इसके बाद अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए ओटीपी डालकर लॉगिन करना होगा.

लॉगिन हो जाने के बाद एक पेज ओपन होगा, जहां पर आपको अपना पैन, डोनेशन की वजह, रकम, अपना पता, पिन कोड जैसी जरूरी जानकारियों को भरना होगा. अब सारी जानकारियों को भरने के बाद donate पर क्लिक करना होगा. इसके बाद में आप पेमेंट गेटवे पर वापस पहुंच जाएंगे. साथ ही भुगतान हो जाने पर आपको डोनेशन की रसीद मिल जाएगी. लेकिन यह तत्काल रसीद सिर्फ पेमेंट गेटवे से भुगतान में ही मिलेगी, अन्यथा आपको भुगतान रसीद पाने के लिए 15 दिनों का इंतजार करना होगा, 15 दिन के बाद आप साइड से ही इस रसीद को डाउनलोड कर पाएंगे.

Also Read: जानें Ram Temple Inauguration के दिन क्या – क्या रहेगा बंद?

रसीद कैसे डाउनलोड करें?

भुगतान के 15 दिनों के बाद रसीद डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा, उसके बाद https://online.srjbtkshetra.org/donation-receipt/ लिंक पर जाना होगा. वहां आपको dowmnlod recipt का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर क्लिक करके आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा. जिसे भर कर आपको ऑर्थेंटिकेशन देना होगा.

ऑथेंटिकेशन देने के बाद नया वेबपेज ओपन होगा, जहां पर आपको donate ऑप्शन के तहत donation recipt के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको अपना पैन, फोन नं, ईमेल, पता, डोनेशन की रकम, बैंक अकाउंट, यूपीआई रेफरेंस नंबर, डोनेशन का तरीका जैसी जरूरी जानकारियों को भरना होगा. इसके बाद submit करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जब आपका वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाएगा उसके बाद आप रसीद डाउनलोड कर पाएंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More