जानें Ram Temple Inauguration के दिन क्या – क्या रहेगा बंद?

0

Ram Temple Inauguration: 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन महाराष्ट्र, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश रखे जाने का ऐलान किया गया है. वहीं भारतीय रिजर्व बैंक ने भी बड़ी घोषणा की है. उस दिन मनी मार्केट केवल दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक ही खुलेगा.

मनी मार्केट का मतलब बॉन्ड, डॉलर या दूसरी करेंसियों की खरीद फरोख्त से है. वहीं इसको लेकर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि 22 जनवरी को महाराष्ट्र सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की वजह से शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रिलायंस ने देश भर में अपने सभी कर्मचारियों को छुट्टी दी है.

सरकारी ऑफिसों में रहेगा आधे दिन का अवकाश

इसके अलावा दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को भी 22 जनवरी को आधा दिन बंद किया जाएगा. यह छुट्टी राम मंदिर उद्घाटन के लिए घोषित की गई है. इसके साथ ही देश भर के लोगों के मन में उठाने वाला सवाल यह है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन आखिर देश में क्या – क्या बंद रहने वाला है तो, आपको बता दें कि, 22 जनवरी को केंद्रीय सरकार ने देश भर के सरकारी ऑफिसों में आधे दिन की छुट्टी घोषित की है.

इस मामले में आगे बढ़ते हुए 22 जनवरी भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. दूसरी ओर इस मामले में कोई भी बीजेपी शासित राज्य पीछे नहीं रहना चाहता है. गोवा राज्य ने भी 22 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है.

इन राज्यों में भी बंद रहेंगे स्कूल

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कई राज्यों में भी स्कूलों को बंद रखे जाने का फैसला किया गया है. स्कूलों में छुट्टी किए जाने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य़प्रदेश, छत्तीसगढ़,राजस्थान,चंडीगढ़ को शामिल किया गया है. इसके अलावा कई राज्यों में इस खास मौके पर अवकाश रखे जाने की भी मांग की जा रही है.

इन राज्यों में रहेगा हॉफ डे

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ओडिशा, गुजरात और राजस्थान में हॉफ डे घोषित किया गया है. जबकि 22 जनवरी को हरियाणा के स्कूलों में छुट्टी रखें जाने की घोषणा की गयी है. उत्तराखंड में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी, साथ ही सरकारी ऑफिसों में 2.30 बजे तक बंद रहेंगे. असम और त्रिपुरा में भी इस दिन आधा दिन की छुट्टी होगी.

बैंक में रहेगा हॉफ डे

अयोध्या में रामलला की प्राण – प्रतिष्ठा के मौके पर पूरे देश के बैंको में आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई है. इसके साथ ही सभी बीमा कंपनियों और दूसरे वित्तीय संस्थानों में भी हॉफ डे रहने वाला है. सभी ग्रामीण बैकों में भी आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई है.

Also Read: दिल्ली की Babar Road का नाम होगा अयोध्या मार्ग

इन राज्यों में रहेगा ड्राई डे

अयोध्या में रामलला की प्राण – प्रतिष्ठा के मौके पर देश के माहौल को पवित्र बनाए रखने के लिए कई राज्यों में शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और असम शामिल है. वहीं, महाराष्ट्र और दिल्ली में भी शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई है. ज्यादातर देश में जरूरी सामान की दुकानें (जैसे किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर) सामान्य दिनों की तरह खुलेंगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More