अब Post Office में भी बनेगा Passport, जानिए क्या है प्रक्रिया…

0

विदेश जाने के लिए पासपोर्ट होना अनिवार्य है। अभी तक पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्रों में आवेदन करना पड़ता था लेकिन अब आप अपने नजदीकी डाकघरों यानी Post Office से भी पासपोर्ट बनवा सकते है।

इसकी जानकारी खुद इंडिया पोस्ट ने एक ट्वीट के जरिए दी। इंडिया पोस्ट ने ट्वीट किया, “अब अपने नज़दीकी डाकघर के सीएससी काउंटर पर पासपोर्ट के लिए पंजीकरण और आवेदन करना सरल हो गया है। अधिक जानकारी के लिए, नज़दीकी डाकघर पर जाएं।’

ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन-

पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के लिए आप ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। फिर पासपोर्ट बनवाने की ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी।

फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक तारीख बताई जाएगी। उस दिन आपको अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ निकटतम डाकघर में जाना होगा।

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत-

पासपोर्ट बनवाने के लिए जन्म प्रमाणपत्र, हाईस्कूल की मार्कशीट, निर्वाचन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और नोटरी से बनवाया गया एक हलफनामा आदि की जरूरत पड़ेगी।

फिंगर प्रिंट और रेटिना स्कैनिंग से होगा वेरीफिकेशन-

डाकखाने में अपने सारे दस्तावेजों की प्रमाणिकता की जांच की जाएगी। फिर आवेदक के फिंगर प्रिंट और रेटिना स्कैन किया जाएगा। कागजी कार्रवाई होने के बाद सारी प्रक्रिया में 15 दिन का वक्त लगेगा। इसके बाद आपको पासपोर्ट मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: एक ऐसा कार्ड, जो देगा पासपोर्ट, आधार और वोटर आईडी की सहूलियत

यह भी पढ़ें: शौचालय नहीं तो बंदूक का लाइसेंस, पासपोर्ट नहीं!

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More