Kapil Sharma Death Threat: बॉलीवुड जगत में इन दिनों फिल्मी सितारे कई तरह की चर्चाओं में बने हुए हैं. इन चर्चाओं की वजह कुछ और नहीं बल्कि इन सितारों को जान से मारने की धमकी भरे ई-मेल हैं. चिंता की बात ये है कि ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहीं कारण है कि मशहूर बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस काफी टेंशन में नजर आ रहे हैं. बता दें कि कुछ समय पहले सुपरस्टार सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी, लेकिन इस बीच सामने आ रही बड़ी खबर काफी हैरान कर देने वाली है.
जानिए क्या है मामला
आपको बता दें सामने आई खबर में नया नाम कोई और नहीं बल्कि, मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम है, जिन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी मिलने के कुछ देर बात कॉमेडियन ने फौरन मुंबई थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. इसको लेकर मुंबई पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, बीते कुछ दिनों पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ-साथ कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, एक्टर राज्यपाल यादव, गायिका सुगंधा मिश्रा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स को पाकिस्तान से धमकी दी गई, जिसे नजरअंदाज न करते हुए इन सभी ने मुंबई पुलिस से शिकायत की. इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि ये धमकी भरे ई-मेल कौन भेज रहा है और वास्तव में ये कहां से भेजा जा रहा है.
पुलिस की जांच-पड़ताल में पता चला है कि, कपिल शर्मा को मिली धमकी का ईमेल विष्णु नाम के एक व्यक्ति ने भेजा है. धमकी भरे पत्र में ये साफ लिखा है कि, हम लोग आपकी सभी गतिविधियों को मॉनिटर करने में लगे हुए हैं. हमें लगता है कि ये करना काफी जरूरी है, क्योंकि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं. यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है. ऐसे में हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस संदेश को पूरी गंभीरता और गोपनीयता के साथ लें. हैरानी की बात ये है कि इस पत्र में कपिल से 8 घंटे के अंदर जवाब मांगने के साथ कहा है कि जवाब न आने पर उन्हें पर्सनल और प्रोफेशनल लेवल पर एक बड़ा अंजाम भुगातना पड़ेगा.
रिलीज हुआ कपिल शर्मा का नया म्यूजिक वीडियो
इन दिनों कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी म्यूजिक वीडियो गिल्ट को लेकर काफी चर्चाओं में बने हुए हैं, जो रिलीज भी हो चुका है. इस वीडियो सॉन्ग में कपिल ने अपनी आवाज दी है और इसके बोल राज रणजोध ने लिखे हैं. हालांकि कपिल कई फिल्मों में काम भी कर चुके हैं, जैसे किस-किस को प्यार करूं, फिरंगी समेत ऐसी कई मूवीज है जो काफी चर्चित है.