विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन शुरू
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर चुनावी सरगर्मी शुरू हो गई है। विधान परिषद की ये सीटें सपा औऱ बसपा के विधान परिषद पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई थीं। इन सीटों पर अब बीजेपी का कब्जा हो सकता है क्योंकि बीजेपी के पास संख्या ज्यादा है।
आज से नामांकन शुरू
विधान परिषद की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। इसके तहत पांच सितंबर तक नामांकन-पत्र भरे जाएंगे। नामांकन-पत्रों की जांच छह सितंबर तक होगी और आठ सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद 15 सितंबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी और देर रात तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
Also Read : राम रहीम के बाद, संत रामपाल पर फैसला आज
इनके इस्तीफे के बाद खाली हुई सीटें
गौरतलब है कि विधान परिषद में बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, सरोजिनी अग्रवाल और अशोक वाजपेयी के इस्तीफे के बाद ये चारों सीटें खाली हुई हैं। भाजपा के पास पर्याप्त मात्रा में संख्या बल है, लिहाजा उसके प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।
बीजेपी की तरफ से ये हैं उम्मीदवार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसीन रजा को विधान परिषद का सदस्य बनना है। इनमें योगी, केशव और दिनेश शर्मा की सीटें तय मानी जा रही हैं, लेकिन चौथी सीट के लिए स्वतंत्रदेव सिंह नामांकन करेंगे या मोहसीन रजा, यह अभी तय नहीं हो पाया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।