राफेल की कीमत के खुलासे से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा : रक्षामंत्री

0

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार को कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राफेल लड़ाकू विमान की कीमत का खुलासा नहीं कर सकती हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी काफी समय से राफेल डील की कीमतों का खुलासा करने की मांग कर रहे थे। राहुल इस डील में अनियमितता का आरोप लगाते रहे हैं। राहुल के आरोपों के बाद सीतारमण की यह प्रतिक्रिया आई है।

‘राहुल गांधी सरकार के खिलाफ हथियार ढूंढ रहे हैं’

सीतारमण(Nirmala Sitharaman) ने इंडिया इकनॉमिक कॉन्क्लेव में कहा, ‘राहुल गांधी सरकार के खिलाफ हथियार ढूंढ रहे हैं, लेकिन उन्हें अभीतक कुछ नहीं मिल पाया है।’ उन्होंने कहा, ‘राफेल दो सरकारों के बीच समझौते का एक क्लासिक उदाहरण है। इससे हमारी वायुसेना को मदद मिलेगी। हमने एक अच्छी डील की है। हमने प्राइस से लेकर हर चीज में एक बेहतर समझौता किया है।’

Also Read : राहुल : हर चीज में लीक, चौकीदार वीक, बस एक साल और…

‘राफेल की कीमत के खुलासे से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा’

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘राफेल की कीमत का खुलासा करना राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने जैसा होगा। मैं राहुल गांधी के अहम को संतुष्ट नहीं करना चाहती हूं। मैं इसकी कीमत और अन्य बदलावों का खुलासा नहीं करने वाली हूं।’

36 राफेल विमान खरीद रहा है भारत

गौरतलब है कि 36 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए पिछले साल फ्रांस से 59000 करोड़ रुपयों में सौदा हुआ था। इसके खिलाफ कांग्रेस और राहुल गांधी ने हाल में आरोप लगाए थे। राहुल ने कहा था कि एक व्यवसायी को लाभ पहुंचाने के लिए पीएम मोदी ने पूरे सौदे में बदलाव किए। इसके बाद वायुसेना प्रमुख का भी बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था, ‘राफेल खरीद सौदे में ज्यादा कीमत नहीं दी गई और सरकार ने फ्रांस के लड़ाकू विमान के सौदे के लिए बहुत अच्छा मोलभाव किया। हमने अनुबंध से भी कम दाम पर 36 फ्रेंच लड़ाकू विमान राफेल के लिए मोलभाव किया।’

नवभारत टाइम्स

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More