Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने 2025 के बजट की पेशकश में मिडिल क्लास को एक बड़ा तोहफा दिया है. जी हां, अब सालाना 12 लाख रुपये तक की कमाई पर टैक्स की एक बड़ी छूट मिली है. मतलब साफ है अब कोई टैक्स नहीं देना होगा. यह बड़ा बदलाव न्यू टैक्स की मदद से किया गया है. जिससे मध्यम वर्ग के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसी टैक्स को सरकार की तरफ से मध्यम वर्ग के लिए सबसे बड़ा तोहफा माना जा रहा है. केंद्र सरकार के इस तोफे से खपत को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: बजट 2025 में ये चीजें हुईं महंगी और ये हुईं सस्ती, यहां देखें पूरी लिस्ट
इनकम टैक्स पर निर्मला सीतारमण ने दिया खास जोर
आपको बता दें, भारत में इनकम टैक्स की दरें समय के साथ बदलती रही हैं, जो आर्थिक विकास और जनसंख्या की आवश्यकताओं के मुताबिक होती हैं. जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ता है. इसी इनकम टैक्स पर जोर देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीब और मध्यतम वर्ग पर अपनी मेहरबानी दिखाई है, जहां बजट पेश करते हुए उन्होंने एक बड़ी घोषणा की और कहा कि, अब 12 लाख की सालाना कमाई पर किसी को भी टैक्सा भरने की आवश्यहकता नहीं है, ये सुन हर मध्यम वर्ग का व्यक्ति खुशी से झूम उठा.
वेतन भोगियों के साथ व्यवसाय और निवेश को मिलेगा लाभ
जानकारी के मुताबिक, नई कर व्यवस्था के जरिए 12 लाख रुपये तक की आय अब कर-मुक्त होगी. जिससे वित्तीय बोझ कम होने से मध्यम वर्गों को एक बड़ी राहत मिलेगी. ये साहसिक कदम डिस्पोजेबल आय को बढ़ाता है, जिससे अर्थव्यवस्था में जबरदस्त बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. इस बेहतर सुधार से केवल वेतन भोगियों को ही नहीं, बल्कि व्यवसाय और निवेश करने वाले भी इस लाभ के हकदार होंगे. क्योंकि ये वहीं लाभ है जिससे एक ओवरऑल ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है.