पी. चिदंबरम पर भाजपा का प्रहार, रक्षामंत्री बोलीं…

0

कांग्रेस के सीनियर नेता पी. चिदंबरम के परिवार के खिलाफ विदेश में अघोषित संपत्ति के मामले में चार्जशीट दाखिल होने पर बीजेपी(BJP) ने तीखा हमला बोला है। मोदी सरकार में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि खुद बेल पर बाहर चल रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी क्या अपने सीनियर नेता के मामले पर कोई टिप्पणी करेंगे या ऐक्शन लेंगे।

रक्षामंत्री ने कहा…

निर्मला ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर विदेश में अपनी संपत्ति की पूरी जानकारी न देने का आरोप है। इस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनके परिवार के खिलाफ 4 चार्जशीट दाखिल की हैं। उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस पी. चिदंबरम को भी नवाज शरीफ की तरह ही राजनीति से दूर करेगी क्योंकि उन्होंने भी विदेश में अपनी संपत्ति की जानकारी अपने ऐफिडेविट और इनकम टैक्स के रिकॉर्ड में नहीं दी।

Also Read : आरक्षण खत्म होने से लोगों के अधिकार खत्म हो जाएंगे : सावित्री बाई फुले

बेल पर बाहर चल रहे राहुल गांधी

निर्मला ने इस मामले में सीधे राहुल गांधी पर भी हमला बोलते हुए कहा, ‘बीजेपी जानना चाहती है कि खुद बेल पर बाहर चल रहे कांग्रेस के अध्यक्ष क्या इस पर कोई जांच करेंगे या कोई टिप्पणी करेंगे। उनके पूर्व सीनियर मंत्री ने जो जानकारी नहीं दी है, उस पर 120 पर्सेंट पेनल्टी लगेगी। आरोपी सही साबित होते हैं तो 10 साल तक उन्हें जेल में भी रहना पड़ा सकता है। 2015 में मोदी सरकार ब्लैक मनी को लेकर कानून लाई थी, उसका उल्लंघन करते हुए पी. चिदंबरम को पकड़ा गया है।’

‘पी. चिदंबरम के नाम पर विदेश में 21 अकाउंट’

निर्मला ने चिदंबरम की विदेशों में संपत्ति के आरोपों पर कहा, ‘मीडिया से मिली जानकारी से लगता है कि उनके नाम पर विदेश में 21 अकाउंट हैं और 14 देशों में उनके असेट्स हैं। हम पूरी जानकारी बैंक आदि से लेने पर विचार कर रहे हैं। पी. चिदंबरम ने 2016 के अपने ऐफिडेविट में यह विवरण नहीं दिया है। उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने भी 2014 से कोई जानकारी नहीं दी है।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More