फांसी से बचने के लिए इंटरनेशनल कोर्ट पहुंचे निर्भया के दोषी
निर्भया के दोषियों की फांसी की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे निर्भया के दोषियों में बेचैनी बढ़ती जा रही है
निर्भया के दोषियों की फांसी की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे निर्भया के दोषियों में बेचैनी बढ़ती जा रही है। अब इन दोषियों ने फांसी से बचने के लिए नई चाल चली है।
Nirbhaya International Court : फांसी पर रोक की मांग-
चारों दोषियों अब फांसी से बचने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अदालत (ICJ) की शरण में जा पहुंचे हैं। दोषियों के वकील एपी सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय अदालत को पत्र लिखा है। 20 मार्च को होने वाली फांसी पर रोक की मांग की गई है।
साथ ही मांग की है कि निचली अदालत के सभी रिकॉर्ड अदालत अपने पास मंगाए ताकि वो अपना पक्ष अंतर्राष्ट्रीय अदालत में रख सके। पत्र नीदरलैंड के दूतावास को दिया गया है जो ICJ को भेजा गया है।
SC ने खारिज की उपचारात्मक याचिका-
उन्होंने कहा कि हम तो भारत की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा रखते हैं लेकिन उन्होंने इसे ICJ जाने का निर्णय लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के एक दोषी मुकेश की नई उपचारात्मक याचिका खारिज कर दी है। उसने याचिका में अपनी फांसी एक बार फिर टालने की अपील की थी।
बता दें कि इस मामले में मुकेश, पवन, अक्षय और विनय को शुक्रवार (20 मार्च) सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: निर्भया के दोषियों के परिवार की नई तिकड़म, राष्ट्रपति से कहा-मरने के सिवा कोई रास्ता नहीं
यह भी पढ़ें: निर्भया : फांसी के करीब चारों दोषी, 17 मार्च को जल्लाद पहुंचेंगे तिहाड़